सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हेलिकॉप्टर या प्लेन जैसी दिखने वाली किसी चीज़ को मार गिराता हुआ दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि मणिपुर में स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतीय लड़ाकू हेलीकॉप्टर को मार गिराया। जाँच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो म्यांमार का है न कि मणिपुर का, जैसा कि दावा किया गया है।

क्या है दावा?

X यूजर माहिन ने वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया।

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखें।

अन्य यूजर भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

इसके ज़रिए हमें एक्स पर दो पोस्ट मिले, जिसमें बताया गया कि जारी किए गए वीडियो में म्यांमार वायु सेना के Mi-24 अटैक हेलीकॉप्टर को काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (KIA) द्वारा MANPADS का इस्तेमाल करके मार गिराया गया है।

वीडियो को एक पत्रकार ने भी एक्स पर शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि वीडियो म्यांमार का है।

कई अन्य एक्स यूज़र्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वीडियो म्यांमार का है, जब KIA ने जुंटा हेलीकॉप्टर को मार गिराया था।

PIB ने भी एक पोस्ट में स्पष्ट किया था कि यह वीडियो म्यांमार का है, मणिपुर का नहीं।

निष्कर्ष: म्यांमार से म्यांमार वायु सेना के एक Mi-24 हेलीकॉप्टर को मार गिराए जाने का वीडियो, मणिपुर में एक भारतीय हेलीकॉप्टर को मार गिराए जाने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।