अंकिता देशकर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो धड़ल्ले से साझा किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मणिपुर का है, जहां भीड़ ने 300 साल पुराने सेंट जोसेफ चर्च में आग लगा दी थी हमने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो मणिपुर का नहीं बल्कि फ्रांस का है।

क्या हो रहा है वायरल?

ट्विटर यूजर Divya Rathore ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर शेयर किया है। देखें Tweet

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन भी देखें।

manipur, manipur violence
ट्वीट का आर्काइव वर्जन

तमाम अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। देखें कुछ ट्वीट…

जांच पड़ताल:

हमने वायरल वीडियो को InVid टूल में अपलोड किया और वीडियो से कीफ्रेम निकाले। हमने प्रत्येक फ्रेम पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाया और रिजल्ट चेक किये। हमें वायरल वीडियो agenzianova.com द्वारा साझा किए गए एक न्यूज आर्टिकल में भी मिला।

समाचार के शीर्षक में कहा गया है: ‘फ्रांस: दंगाइयों ने ऐतिहासिक चर्च में आग लगा दी- देखें वीडियो।’ हमें यह खबर Euro.dayfr.com वेबसाइट पर भी मिली। इस खबर में कहा गया है: मार्ने के ड्रोस्ने में, इस शुक्रवार, 7 जुलाई को लकड़ी से बना एक ऐतिहासिक चर्च आग से नष्ट हो गया। कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। कई अग्निशमन कर्मी मौके पर मौजूद हैं।

निष्कर्ष: फ्रांस के जलते चर्च के वीडियो को मणिपुर का बताकर साझा किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है। (सोर्स लाइटहाउस जर्नलिज्म)