Asad Ahmed Encounter News: यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) को एनकाउंटर में मार गिराया है। असद अहमद (Asad Ahmed Encounter News) उमेश पाल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड था और हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। जानकारी के मुताबिक असद का एनकाउंटर झांसी में हुआ है। उसके साथ एक और शूटर गुलाम अहमद को भी मार गिराया गया है। अतीक के जेल जाने के बाद असद ही गिरोह का कामकाज संभाल रहा था। पढ़ें असद की पूरी कहानी और उसकी गुंडई के 5 किस्से…

इसी साल पास की थी 12वीं की परीक्षा

असद अहमद (Asad Ahmed Biography) अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था। अतीक के कुल 5 बेटे हैं। असद अहमद ने इसी साल लखनऊ के एक नामी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। असद पढ़ाई में तेज था। रिपोर्ट के मुताबिक वह लॉ की पढ़ाई करना चाहता था और विदेश जाना चाहता था। हालांकि उसके आपराधिक इतिहास के चलते पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ और विदेश जाने का सपना पूरा नहीं हुआ।

स्कूल में कर दी थी टीचर की पिटाई

असद अहमद (Asad Ahmed Profile) गुस्सैल मिजाज का था। उसने अपने शिक्षकों को भी नहीं छोड़ा था। स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह एक रस्साकसी प्रतियोगिता में अपनी टीम की अगुवाई कर रहा था। लेकिन उसकी टीम हार गई। इस हार से असद इतना गुस्साया कि शिक्षकों की पिटाई कर दी थी। अतीक का ऐसा आतंक था कि इस मामले की थाने में भी शिकायत तक नहीं हुई।

महंगी घड़ियों और आईफोन का शौकीन था असद

असद अहमद काफी लैविश जिंदगी जीता था। उसे महंगी घड़ियों और आईफोन का शौक था। असद के पास राडो सेंट्रिक्स जैसी कई महंगी विदेशी घड़ियां थीं। उस आईफोन का भी शौक था। iphone का नया मॉडल लॉन्च होते ही खरीदता था। उमेश पाल मर्डर के बाद जब पुलिस ने असद के लखनऊ वाले फ्लैट पर छापेमारी की तब वहां से आईफोन मिला था।

घुड़सवारी और कार रेसिंग का भी था शौक

असद अहमद को घुड़सवारी और कार रेसिंग का भी शौक था। उसने अपने चाचा अशरफ से घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली थी। फरारी से पहले अक्सर प्रयागराज की सड़कों पर कार दौड़ाता और हुड़दंग करता नजर आता था। आपको बता दें कि अतीक के परिवार ने कई घोड़े पाल रखे थे।

पिता और भाई जेल गए तो बन गया गिरोह का सरगना

पिता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के जेल जाने और दूसरे भाईयों के फरार होने के बाद असद अहमद ने गिरोह की बागडोर संभाल ली थी। पुलिस के मुताबिक उमेश पाल मर्डर की पूरी साजिश उसी ने ही रची थी। हथियार से लेकर शूटर तक अरेंज किये थे। उमेश पाल मर्डर केस का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, उसमें खुद असद भी गोली चलाता दिख रहा था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा था।