अंकिता देशकर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, टीपू सुल्तान की फोटो के आगे झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीपू सुल्तान, मैसूर के पूर्व सम्राट थे।

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वास्तव में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के सामने झुक रहे थे।

क्या हो रहा है वायरल?

ट्विटर यूजर IrAm ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा: जिनको आज के मुसलमानों से नफरत है वो भी हमारे बुजुर्गों के आगे सर झुकाते हैं।

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें। हमने कई अन्य यूजर्स को भी यही दावा साझा करते हुए पाया।

जांच पड़ताल:

हमने फोटो पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाकर पड़ताल शुरू की। जो हमें upviral24.in पर प्रकाशित एक लेख तक ले गया। वहां हमने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अपलोड की गई एक ऐसी ही तस्वीर देखी, जहां वे डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे।

हमें इसी घटना की एक तस्वीर indiablooms.com पर मिली, जिसमें भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामने झुक रहे थे। लेख 29 जून, 2021 को अपलोड किया गया था।

कैप्शन में कहा गया है: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मंगलवार को लखनऊ में लोक भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखने के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए।

हमने पाया कि योगी आदित्यनाथ की वही तस्वीर उनके फेसबुक पेज पर 29 जून, 2021 को शेयर की गई थी।

cm yogi, up cm yogi
CM योगी की इसी तस्वीर को एडिट कर वायरल किया जा रहा है.

गूगल की-वर्ड सर्च का इस्तेमाल करते हुए हमने इवेंट की और तस्वीरें ढूंढी। हमें स्टॉक इमेजेज वेबसाइट alamy पर अपलोड की गई एक तस्वीर मिली।

कैप्शन में कहा था: लखनऊ, भारत। 29 जून, 2021. लखनऊ, भारत – 29 जून: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास के दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। (दीपक गुप्ता/हिंदुस्तान टाइम्स/सिपा यूएसए द्वारा फोटो) साभार: सिपा यूएसए/आलमी लाइव न्यूज

निष्कर्ष: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, टीपू सुल्तान की तस्वीर के आगे नहीं झुके। वायरल तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। सीएम योगी 2021 में लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल एंड कल्चरल सेंटर की आधारशिला रखने के दौरान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दे रहे थे। (सोर्स- लाइटहाउस जर्नलिज्म)