फिल्मी दुनिया में हीरो की तरह विलेन के किरदारों का जिक्र भी होता है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में उन फिल्मों की संख्या काफी ज्यादा है, जिनके अंदर हीरो के किरदार पर खलनायक भारी पड़ता नजर आया। आमतौर पर कोई भी विलेन दमदार डायलॉग या अपनी एक्टिंग की बदौलत चर्चा में आता है, लेकिन यहां पर एक ऐसे खलनायक की बात कर रहे हैं, जो बिना चेहरा दिखाए और किसी डायलॉग के लोगों का पसंदीदा बन गया।

फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा कलाकार ऐसे होते हैं, जिनका चेहरा लोगों ने कभी नहीं देखा, लेकिन उनके काम को बखूबी पहचानते हैं। यहां हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, वह हॉलीवुड के डेविड प्राउज हैं। वह एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने काफी ज्यादा फिल्मों में काम किया। खैर, सफलता उन्हें एक ऐसे किरदार से मिली, जिसका चेहरा कभी बड़े पर्दे पर नजर ही नहीं आया।

1 दिसंबर, 2020 को डेविड प्राउज दुनिया को अलविदा कह चले गए थे, लेकिन आज भी लोगों के बीच उनकी फिल्मों का जिक्र होता रहता है। डेविड प्राउज के प्रशंसक जानते हैं कि वह एक्टिंग ही नहीं, बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी नाम कमा चुके हैं। बड़े पर्दे के सितारों की कहानी जब सुनाई जाती है, तो एक किरदार या फिल्म को जरूर रेखांकित किया जाता है, जिसकी बदौलत उन्हें दर्शकों से प्यार मिला और शायद उन्हें वह किरदार नहीं मिलता, तो उनकी पॉपुलैरिटी थोड़ी कम भी हो सकती थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी से जुड़े सवाल पर फूट-फूट कर रोए गौरव खन्ना, वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल

डेविड प्राउज के मामले में उन्हें पॉपुलैरिटी दिलवाने वाला किरदार साल 1977 की फिल्म स्टार वार्स का था। निर्माता को इस फिल्म के लिए एक ऐसे एक्टर की जरूरत थी, जो स्क्रीन पर नजर आने के बाद डर पैदा करने का काम करे। इस किरदार में डेविड प्राउज बिल्कुल फिट बैठे थे। उन्होंने डार्थ वाडर का रोल निभाया था। खास बात है कि इसमें उनका चेहरा भी नहीं दिखाया गया, लेकिन एक्टर को इसी किरदार सो लेगों के बीच पहचान मिली। इस किरदार की उन्होंने ऐसी पहचान बना दी थी कि स्क्रीन पर उनकी झलक दिखते ही लोग आतंकित हो जाते थे।