श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) मामले में डेटिंग ऐप Bumble की भी चर्चा है। इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सुत्रों के हवाले से बताया था कि आफताब पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर को कई टुकड़ों में काटकर फ्रीज में रख दिया था। इसके बाद उसने कथित तौर पर एक अन्य महिला को दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने किराए के फ्लैट में डेट पर लाया था।

पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद पूनावाला कथित तौर पर डेटिंग ऐप Bumble पर एक दूसरी महिला से संपर्क में था। उसने उसे जून-जुलाई में दो बार फ्लैट पर भी बुलाया था।

क्या है Bumble ऐप?

Bumble एक डेटिंग ऐप है जो काफी हद तक Tinder की तरह काम करता है — अगर दोनों लोग राइट स्वाइप करते हैं, तो इसे मैच माना जाता है। Bumble को साल 2014 में टिंडर के ही एक पूर्व कार्यकारी ने लॉन्च किया था। टिंडर की तरह Bumble भी स्वाइप राइट/स्वाइप लेफ्ट मॉडल का काम करता है।

Bumble ऐप का दृष्टिकोण काफी पारंपरिक है। इस ऐप में कुछ अनूठी विशेषता यह है कि यदि कोई पुरुष और महिला दोनों एक दूसरे के प्रोफाइल पर “राइट स्वाइप” करते हैं, तब भी केवल महिला ही पहला संदेश भेज सकती है। कंपनी का मानान है कि इस फीचर से महिलाएं खुद को अनचाहे मैसेजों से बचा पाती हैं।

ऐप के किसी मेल यूजर ने अगर किसी फीमेल यूजर के प्रोफाइल को राइट स्वाइप किया। और फीमेल यूजर ने भी राइट स्वाइप कर दिया, तो इसे मैच यानी मिलान माना जाता है। लेकिन मैच होने के 24 घंटे के अंदर अगर महिला यूजर की तरफ से कोई मैसेज नहीं आता, तो मैच खुद-ब-खुद कैंसल हो जाता है। अगर दो समलैंगिक यूजर का मैच क्रिएट होता है, तो उस स्थिति में कोई भी पहले मैसेज कर सकता।

कंपनी का दावा है कि Bumble के चार करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। इसमें 25 लाख ऐसे यूजर्स भी हैं, जो पैसा देकर ऐप का इस्तेमाल करते हैं। यानी पेड सर्विस लेते हैं।