दिल्ली मेट्रो में पिछले कुछ दिनों से एक लड़की अपनी पसंद के कपड़े पहनने को लेकर चर्चा में है। ब्रा और मिनी स्कर्ट पहनकर दिल्ली में मेट्रो में यात्रा कर रही इस लड़की का नाम रिदम चन्ना है। वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि वह एक रुढ़िवादी परिवार से आती हैं। जहां उन्हें वो सब करने की आजादी नहीं है जो वह करना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने एक दिन फैसला किया कि अपने मन का करेंगी। बकौल रिदम चन्ना वह इस तरीके से कई महीनों से ट्रैवल कर रही हैं।
मॉडल बनना चाहती हैं रिदम
छोटी पोशाक में तस्वीर वायरल होने के बाद मीडिया ने रिदम से बातचीत की है। 19 साल की रिदम एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं।
जहां तक उनके कपड़ों की बात है तो वह उसे खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया मानती हैं। छोटे कपड़ों में दिल्ली मेट्रो के भीतर यात्रा करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए रिदम ने कहा है कि उन्हें दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं भी अपने कपड़ों की वजह से कोई समस्या नहीं हुई।
क्या उर्फी जावेद से प्रभावित हैं रिदम?
रिदम चन्ना की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकतर लोगों का यही रिएक्शन था कि यह लड़की उर्फी जावेद से प्रभावित है। अब रिदम ने लोगों के इस राय को गलत बताया है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा है कि वह उर्फी जावेद (उर्फी) से प्रभावित नहीं हैं बल्कि अपनी पसंद के कपड़े पहनने में विश्वास रखती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए या फेमस होने के लिए नहीं कर रही हैं। मुझे लोगों की राय से फर्क नहीं पड़ता। मेरा परिवार भी मेरे काम से खुश नहीं है। पड़ोसी भी लगातार धमकी दे रहे हैं।
रिदम चन्ना ने इस बात की पुष्टि भी की है कि इंटरनेट पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वे उनकी ही हैं।
जीत चुकी हैं इंडिया टुडे ग्रुप का कॉन्टेस्ट
रिदम चन्ना साल 2022 में इंडिया टुडे ग्रुप के ‘लाइफ तक’ के एक कॉन्टेस्ट LifeTakSeLiveTak जीत चुकी हैं।
रिदम पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एथनिक ड्रेस में ही फोटो डालती थीं, लेकिन 9 अक्टूबर, 2022 से अचानक उन्होंने ‘बोल्ड तस्वीर’ पोस्ट करना शुरू कर दिया।