Happy Birthday Rajesh Khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का 29 दिसंबर को जन्मदिन है। राजेश खन्ना ने अपने करियर में जैसा स्टारडम देखा, वैसा किसी और फिल्म स्टार को नसीब नहीं हुआ। महज 28 साल की उम्र में ‘काका’ बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बन गए और अगले 15 सालों तक लगातार हिट फिल्में दी। हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिंदगी में ढलान आया। उनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई और करियर के मोर्चे पर भी झटका लगा। उन दिनों राजेश खन्ना बेहद अकेले हो गए थे।
कभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानने वाले राजेश खन्ना तनहाई में डूबते जा रहे थे। पेंग्विन पब्लिकेशन से प्रकाशित राजेश खन्ना की जीवनी ‘राजेश खन्ना: कुछ तो लोग कहेंगे’ में लेखक और पत्रकार यासिर उस्मान काका के निधन से पहले साल 2011 का एक किस्सा बयां करते हैं। फिल्म डायरेक्टर अशोक त्यागी (Ashok Tyagi) के हवाले से लिखते हैं कि फिल्म ‘रियासत’ की शूटिंग हो रही थी। इस फिल्म राजेश खन्ना का जो रोल था, वह ठीक उसी तरह का था जैसा ‘सरकार’ में अमिताभ बच्चन ने निभाया था।
अमिताभ बच्चन के फिल्मों की DVD मंगाई
जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को इस बात का पता चला तो उन्होंने अशोक त्यागी से ‘सरकार’ और ‘गॉडफादर’ (Godfather) दोनों की डीवीडी मंगवाई और बैठकर पूरी फिल्म देखी। अशोक त्यागी कहते हैं कि अगले दिन जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) सेट पर आए तो उनका परफारमेंस देख सब दंग रह गए थे। राजेश खन्ना कभी मॉनिटर नहीं देखते थे। वे कहते थे कि हमारे जमाने में कहां मानिटर होता था।
राजेश खन्ना की हालत देख दंग रह गए थे सलीम खान
जून 2011 में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कैंसर है। काका को जैसे भरोसा ही नहीं हो रहा था। इन्हीं दिनों का एक किस्सा लेखक सलीम खान बताते हैं। बकौल सलीम खान, उन दिनों वे अपने पनवेल के फार्म हाउस पर शिफ्ट हो गए थे और मुंबई कम ही जाते थे। एक दिन वे मुंबई किसी पार्टी में आए। वहां राजेश खन्ना भी थे। सलीम खान कहते हैं कि ‘एक बारगी तो मैं उनको देखकर पहचान ही नहीं पाया। उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि राजेश खन्ना जैसे लग ही नहीं रहे थे…’।
सलीम खान से नहीं मिले राजेश खन्ना
सलीम खान (Salim Khan) कहते हैं कि मुझे लगा कि अपने दिल में कोई मलाल नहीं रखना चाहिए। ऐसी हालत में राजेश खन्ना से मिलना चाहिए, और चीजें ठीक कर लेनी चाहिए। अगले दिन मैं उनके बंगले पर पहुंचा और मैसेज भेजा कि मैं मिलना चाहता हूं। राजेश खन्ना ने अंदर से ही पूछा कि क्यों मिलना चाहते हैं? हमारी मुलाकात नहीं हो पाई। इन्हीं दिनों एक पार्टी में प्रेम चोपड़ा भी राजेश खन्ना से मिले थे। वह बताते हैं मैंने राजेश खन्ना को गले लगाया, लेकिन उनका रिस्पांस इतना ठंडा था कि मुझे बहुत बुरा लगा। उन्होंने मुझे इग्नोर कर दिया था, लेकिन मुझे इस बात का और अफसोस हुआ कि वह कितने दुखी हैं।
महेश भट्ट ने की थी बहादुर शाह जफर से तुलना
यासिर उस्मान अपनी किताब में फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के एक बयान का जिक्र करते हैं। जिसमें महेश भट्ट ने राजेश खन्ना के आखिरी दिनों का जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी (काका की) हालत आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर जैसी हो गई थी। राजेश खन्ना एक ऐसे सुल्तान थे जो अपनी सल्तनत खो चुके थे लेकिन मानने को तैयार नहीं थे कि अब उनका दौर नहीं रहा।
आपको बता दें कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने करियर में 160 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 100 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल किया। काका ज्यादातर फिल्मों सोलो हीरो वाली करते थे। वे 14 बार फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए और 3 बार अवार्ड जीता था।