साल 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ (Khal Nayak) का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ (Choli Ke Peeche Kya Hai) खूब मशहूर हुआ था। इस गीत में फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा नीना गुप्ता भी नजर आई थीं। क्या आप जानते हैं कि अकेले इस गाने को फिल्माने में 9 दिन लग गए थे। नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी जीवनी ‘सच कहूं तो’ (Neena Gupta Biography) में इस फिल्म और गीत से जुड़े तमाम किस्से साझा किये हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

नीना गुप्ता (Neena Gupta) लिखती हैं कि मेरे अजीज दोस्त सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने मुझे फोन कर कहा कि फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं बहुत खुश हो गई क्योंकि कुछ साल पहले मैं उनके पास गई थी और अपनी फोटो दिखाई तो उन्होंने कहा था कि मैं फोटो से कास्टिंग नहीं करता और बात आई गई हो गई थी। जब ‘खलनायक’ के लिए उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई।

नीना गुप्ता ने कर दिया था इनकार

नीना गुप्ता (Neena Gupta) बताती हैं कि जब वो सुभाष घई (Subhash Ghai) के ऑफिस गईं उन्हें स्टोरी सुनाते हुए वह गाना सुनाया गया गाना। मुझे गाना पसंद आया। गाना खत्म होती हैं सुभाष घई ने कहा, ‘बस आपका इतना ही रोल है…’। रोल क्या था बस एक गाने में एक चौथाई हिस्सा मेरे ऊपर फिल्माया जाना था। मैंने एक झटके में मना कर दिया। मैंने सुभाष घई से कहा, सर यह तो कुछ भी नहीं है। कोई रोल ही नहीं है…पूरा गाना भी नहीं है। मैं नहीं कर पाऊंगी और थैंक्यू वेरी मच कहके वापस लौट आई।

कुछ दिनों बाद एक पार्टी में सुभाष घई से फिर मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने फिर मुझसे कहा, ‘देखो नीना, चाहे तुम्हें इससे ज्यादा फायदा ना हो पर नुकसान भी नहीं होगा। यह गाना बड़ा हिट होने वाला है। मैंने काफी सोच-समझकर हां कह दिया। और हुआ भी वैसा ही जैसा घई ने कहा था…गाना सुपरहिट रहा।

गुजरात से मंगाए गए थे कॉस्टयूम

नीना गुप्ता बताती (Neena Gupta Interview) हैं कि ‘चोली के पीछे क्या है’ गाना फिल्माने में 9 दिन लग गए थे। मेरे लिए गुजराती ट्राईबल जैसे कॉस्टयूम मंगवाए गए थे। पहले दिन जब मैं उस कॉस्टयूम में तैयार हुई और सुभाष घई के सामने गई तो एक झटके में उन्होंने कहा कि ‘यह क्या है? कुछ करो…कुछ करो…। यह सुनते ही मैं शरमा गई’। नीना गुप्ता कहती हैं कि सुभाष घई जो बोल रहे थे वह बड़े प्रोफेशनल तरीके से बोल रहे थे, उनके मुताबिक गाने में मेरे ब्रेस्ट का साइज बड़ा होना चाहिए था, क्योंकि विजुलाइजेशन की यही मांग थी।

बाद में नीना के लिए बनवाई गई खास चोली

फिल्म की शूटिंग रुक गई और उन्होंने कहा कि मेरा कॉस्टयूम दोबारा बनवाया जाएगा। अगले दिन मेरे लिए नया कॉस्टयूम आया, जिसमें चोली चोली में बहुत सारी पैडिंग की गई थी। इस तरह वो गाना शूट हो पाया था।