अमृतपाल सिंह का तौर-तरीका और मांग खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले की याद दिलाता है। यही वजह है कि अमृतपाल सिंह को भिंडरावाले 2.O कहा जा रहा है। आज जिस तरह अमृतपाल सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर रखा है, कभी इसी तरह भिंडरावाले को पकड़ने के लिए भी जाल बिछाना पड़ा था।
अजीत डोभाल को बनना पड़ा था रिक्शा चालक
वर्तमान में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कभी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख एजेंट हुआ करते थे। वह देश पहले ऐसे जासूस हैं जिन्हें उनके काम के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। अजीत डोभाल जनरैल सिंह भिंडरावाले के सपने को ध्वस्त करने के लिए रिक्शा चालक बने थे, तब वह इंटेलिजेंस ब्यूरो या आईबी के संयुक्त निदेशक के रूप में तैनात थे।
दरअसल खालिस्तानी चरमपंथी स्वर्ण मंदिर के अंदर घुसे हुए थे। सरकार को यह अंदाजा नहीं था कि अंदर कितने चरमपंथी किसी तैयारी के साथ मौजूद हैं। इन जानकारियों की कमी के कारण सरकार को अगला कदम उठाने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में अजीत डोभाल ने स्वर्ण मंदिर से खुफिया जानकारी निकालने के लिए रिक्शा चालक का वेश बनाया था।
वह स्वर्ण मंदिर के आसपास ही रिक्शा चलाते थे। दूसरी तरफ उन्होंने खालिस्तानी लड़ाकों को यह विश्वास दिलाया था कि वह उनकी मदद करे लिए पाकिस्तान से आए हैं। उन्होंने खालिस्तानी लड़ाकों के सामने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत डोभाल ने खालिस्तानियों का विश्वास इस कदर जीत लिया कि उन्हें लड़ाके स्वर्ण मंदिर के अंदर भी ले गए। वहां उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। अब सरकार के पास चरमपंथियों की संख्या लेकर उनके हथियार तक की जानकारी थी। अजीत डोभाल के स्वर्ण मदिर से जानकारी लाने के ठीक दो दो दिन बाद ऑपरेशन ब्लैक थंडर टू को अंजाम दे दिया गया था।
क्या था ऑपरेशन ब्लैक थंडर टू?
उग्रवादियों द्वारा गोलाबारी करने के बाद पंजाब के पुलिस महानिदेशक केपीएस गिल की कमान में सरकारी बलों ने 9 मई, 1988 को स्वर्ण मंदिर की घेराबंदी शुरू की दी। स्नाइपर्स को इसके चारों ओर ऊंचे स्थान पर तैनात किया गया था। साथ ही स्वर्ण मंदिर के पानी और बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने विद्रोहियों को खदेड़ना शुरू किया। फंसे और हतोत्साहित विद्रोहियों ने 18 मई को आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके साथ ही ऑपरेशन ब्लैक थंडर II समाप्त हो गया।