ईरान ने इजरायल के खिलाफ मंगलवार रात को बड़ा हमला किया और उस पर मिसाइलों की बौछार कर दी। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भाग रहे हैं। दावा किया गया है कि नेतन्याहू बम शेल्टर की ओर भाग रहे हैं। जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो असंबंधित और पुराना है।
क्या है दावा?
X यूजर सीरियन गर्ल ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर किया।
अन्य यूजर्स भी इसी तरह के दावे के साथ यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से प्राप्त स्क्रीनशॉट पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।
हमें 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में kikar.co.il वेबसाइट पर वीडियो का स्क्रीनशॉट मिला।

रिपोर्ट में कहा गया (अनुवाद): रात को एक कानून पर वोटिंग के दौरान, जो अंततः एक वोट से पारित हुआ, नेतन्याहू, जो नेसेट बिल्डिंग में अपने कमरे में रह रहे थे, उन्होंने सेमिटिक वोट का आह्वान किया और वहां पहुंचने और वोट देने के लिए नेसेट के गलियारों से भागना शुरू कर दिया (नेसेट इजरायल की संसद है)।
तभी हमने इंटरनेट पर वीडियो की जांच करने के लिए गूगल कीवर्ड सर्च किया।
हमें नेतन्याहू के एक्स हैंडल पर दौड़ते हुए एक वीडियो का लंबा संस्करण मिला।
वीडियो 14 दिसंबर, 2021 को पोस्ट किया गया था।
हमें यह वीडियो अन्य मीडिया वेबसाइटों पर भी मिला।

निष्कर्ष: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का इजरायल की संसद (नेसेट) में दौड़ते हुए पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो उस रात का है जब ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमला किया था। वायरल दावा भ्रामक है।