लाइटहाउस जर्नलिज्म ने पाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, यूजर ने दावा किया कि यह वीडियो पुराना है और 2014 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से नहीं, लेकिन बीजेपी अब ईवीएम का बचाव कर रही है।
जांच के दौरान, हमने पाया कि वीडियो क्लिप्ड है और इसे भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है दावा?
एक्स यूजर @SavageSiyaram ने अपने प्रोफाइल पर वीडियो शेयर किया है।
अन्य यूजर भी इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
जांच पडताल:
हमने अपनी जांच रिवर्स इमेज सर्च और गूगल कीवर्ड सर्च को मिलाकर शुरू की।
इसके ज़रिए हमें Oneindia News के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।
करीब 35 मिनट और 14 सेकंड पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कुछ लोग कहते हैं कि हमारा देश गरीब है, लोग अनपढ़ हैं। लेकिन भाईयों और बहनों, दुनिया के ज़्यादातर विकसित देश आज भी अपने चुनावों में बैलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह भारत है, जिसे आप गरीब और अनपढ़ कहते हैं, वह बटन दबाकर वोट देना जानता है।
हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के YouTube चैनल पर भी यह वीडियो मिला।
यह वीडियो 3 दिसंबर, 2016 को अपलोड किया गया था, जब नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा रैली के दौरान संबोधित किया था।
हमें भाजपा की वेबसाइट पर इस कार्यक्रम के बारे में एक प्रेस नोट भी मिला।
हमें इस बारे में न्यूज़ रिपोर्टस भी मिली।
निष्कर्ष: 2016 का एक पुराना क्लिप्ड वीडियो जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने EVM के बारे में एक बयान दिया था, अब भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।