पीटीआई फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लंबा ट्रैफिक जाम नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तराखंड में नए साल के कारण ट्रैफिक जाम लग गया है। 

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फर्जी निकला। जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कगहन घाटी का है, जो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया गया।

क्या है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने 30 दिसंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, उत्तराखंड में नए साल पर जाम का झाम, इस पोस्ट पर अभी तक 16 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

जांच पड़ताल:

दावे का सच जानने के लिए डेस्क ने वायरल वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया, जहां हमें 21 जुलाई 2021 को फेसबुक पर डाली गयी एक पोस्ट मिली।  जिसमें यूजर्स दावा कर रहे थे कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का है। पोस्ट में वायरल वीडियो का विजुअल मौजूद था। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल को आगे बढ़ाने पर हमें पाकिस्तान जर्नल के इंस्टाग्राम पेज पर 25 जुलाई, 2021 को डाली गई एक पोस्ट मिली,जिसका कैप्शन है, “ईद के बाद पर्यटक उत्तर दिशा की ओर जाने के लिए बलाकोट-नारन रोड पर इस समय की स्थिति।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक।

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए डेस्क ने गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया, जहां हमें  पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ‘ARY न्यूज’ पर एक वीडियो मिला। यहां पर मूल वीडियो मौजूद था। यूट्यूब पर 26 जुलाई, 2021 को वीडियो अपलोड किया गया था।  वीडियो के शीर्षक के मुताबिक, “सड़कों पर जाम, होटलों में भीड़, कगहन की ओर जाने वाली सड़कों पर जाम में फंसे लोग। वीडियो का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि नारन में  ट्रैफिक जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हमें  26 जुलाई, 2021 को पाकिस्तानी अखबार डेली टाइम्स पर प्रकाशित एक और रिपोर्ट मिली। यहां भी वायरल वीडियो का विजुअल मौजूद था। यहां लिंक है और नीचे उसी का स्क्रीनशॉट है।

रिपोर्ट में एक निजी टीवी चैनल के हवाले से बताया गया था कि ‘ईद उल-अज़हा’ के खैबर पख्तूनख्वा के मनसेहरा जिले की कगहन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे, जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं और इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ है कि वायरल वीडियो 26 जुलाई, 2021 का है और पाकिस्तान का है न कि भारत का।

(यह फैक्ट-चेक मूल रूप से पीटीआई फैक्ट चेक द्वारा किया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्य के रूप में पेश किया जा रहा है।)

https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/2156861