लाइटहाउस जर्नलिज्म को एक वीडियो मिला, जिसके साथ दावा किया गया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद जीएसटी को गुप्त रखने की बात कर रही हैं। वीडियो में मंत्री साफ तौर पर युवा दिख रही थीं और उनके हाव-भाव थोड़े अलग लग रहे थे।

जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो में फेरबदल किया गया था और निर्मला सीतारमण का चेहरा दूसरे वीडियो पर लगाया गया था।

क्या है दावा?

वीडियो में महिला यह कहती नजर आ रही है कि जीएसटी एक गुप्त कर है और जियो की दरों में बढ़ोतरी के कारण इस बार डेटा जारी नहीं किया जा सकता।

X यूजर Chirag Patel ने वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

https://archive.ph/KLozq

अन्य उपयोगकर्ता भी वीडियो साझा कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो को InVid टूल में अपलोड किया और उससे प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इससे हमें असली वीडियो मिल गया।

वीडियो का शीर्षक था: Nirdaya Raman Raghav shows neither account nor accountability

वीडियो को कंटेंट क्रिएटर गरिमा ने बनाया है। उन्होंने विवरण में बताया है कि यह एक व्यंग्य और पैरोडी मनोरंजन चैनल है, जो अक्सर वास्तविक और/या काल्पनिक वर्णन में वास्तविक नामों का उपयोग नहीं करता है। चैनल में शामिल सभी वीडियो काल्पनिक हैं।

हमने इस वीडियो को InVid टूल के डीपफेक डिटेक्टर के ज़रिए भी चलाया। हमने पाया कि डिटेक्टर ने 6% संभावना दिखाई कि वीडियो में व्यक्ति का चेहरा बदल दिया गया था।

निष्कर्ष: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को गुप्त रखने वाला कोई बयान नहीं दिया। वायरल दावा झूठा है।