लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो में रात के समय आसमान में आतिशबाजी दिखाई गई है। वीडियो से संबंधित पोस्ट में दावा किया गया कि अयोध्या और बाराबंकी के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जश्न मना रहे हैं। जांच के दौरान हमने पाया कि यह दावा झूठा है।

क्या है दावा?

X यूजर Firdaus Fiza ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया।

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखें।

https://archive.ph/wip/2vFyi

अन्य उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

जांच के दौरान हमने पाया कि कई यूजर्स ने पोस्ट पर लिखा है कि यह दावा झूठा है।

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो जयपुर का है।

जब हमने इस वीडियो को शेयर करने वाले अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की खोज की, तो हमने पाया कि कुछ यूजर्स ने कमल शर्मा नामक एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को शेयर किया था। फिर हमने उनकी पोस्ट की जांच की।

कमल शर्मा ने 15 जनवरी 2023 को यह पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि यह वीडियो मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव के दौरान जयपुर में हुई आतिशबाजी का है।

हमें कुछ ऐसे ही वीडियो मिले, जिनसे पुष्टि हुई कि 2023 में मकर संक्रांति पर आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा था।

निष्कर्ष: 2023 में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जयपुर में की गई आतिशबाजी का वीडियो हाल ही में अयोध्या और बाराबंकी में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जश्न मनाने के रूप में वायरल हो रहा है। वायरल दावा झूठा है।