लाइटहाउस जर्नलिज्म ने पाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश में 20 किलोमीटर अंदर तक घुस आई है और उसने दो घंटे के भीतर क्षेत्र खाली करने को कहा है। दावा यह भी किया गया कि ऐसा न करने पर सैनिकों ने युद्ध की धमकी दी है।
जांच के दौरान हमने पाया कि वीडियो पुराना है और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है दावा?
X यूजर @Afaq_Ahmad ने वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया।
अन्य यूजर भी इसी तरह के दावों के साथ यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।
जांच पडताल:
हमने वीडियो को InVid टूल में अपलोड करके और उससे प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।
रिवर्स इमेज सर्च से हमें YouTube चैनल Miyon Tayeng MT पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो चार साल पहले अपलोड किया गया था।
भारतीय सेना के अधिकारी को शांति से यह बताते हुए सुना जा सकता है कि यह क्षेत्र भारत का है। जिस पर चीनी सैनिक तर्क देते हैं कि उनके नक्शे के अनुसार, यह उनका है। भारतीय सेना के अधिकारी ने उन्हें आगे बताया कि चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में 20 किलोमीटर अंदर घुस आए हैं और उन्हें उत्तर दिशा में वापस जाने के लिए कहते हैं। फिर चीनी सैनिक बताते हैं कि वे सुबह वापस चले जाएँगे।
यह वीडियो YouTube चैनल डिफेंस टुडे द्वारा भी चलाया गया।
निष्कर्ष: एक पुराना वीडियो जिसमें भारत और चीन के सैनिकों के बीच बातचीत दिखाई गई है। यह वीडियो एक घटना के बाद का है, जिसमें चीनी सैनिक अनजाने में भारतीय इलाके में घुस गए थे, इस वीडियो को हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।