कबीर ईआर

शनिवार को हमास ने इजरायल पर हमला किया। पिछले कई दशकों में हमास ने इतना बड़ा हमला नहीं किया था। हमास के हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पट्टी की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश दिया। इजरायल ने गाजा के बिजली, पानी, ईंधन और फूड का सप्लाई बंद कर दिया है।

इजरायल यह करने में सक्षम भी है क्योंकि फिलिस्तीनी के इस इलाके का हवाई, जमीन और समुद्री रास्ता पहले से उसके कब्जे में है। इजरायल ने 2007 से गाजा की नाकाबंदी कर रखी है।

गाजा कहां है?

गाजा पट्टी के पश्चिम में भूमध्य सागर है। उत्तर और पूर्व में इजरायल की धरती है। दक्षिण का इलाका मिस्र से लगता है। गाजा 20 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों का घर है। यह 1967 से सैन्य कब्जे में है। भले ही इजरायल का यह कहना हो कि उसने 2005 में ही कब्जा हटा लिया था। लेकिन संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन अभी भी गाजा को कब्जे वाला क्षेत्र मानते हैं।

कब्जे और नाकाबंदी से वहां ऐसी स्थिति बन गई है कि संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी, ह्यूमन राइट्स ग्रुप और यहां तक कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सहित कई लोग गाजा को ‘खुला जेल’ कह चुके हैं।

गाजा की नाकाबंदी की शुरुआत

1967 के छह दिवसीय युद्ध में इजरायल ने मिश्र को हराया और गाजा पर कब्जा कर लिया। तब क्षेत्र पर सैन्य कब्जे की शुरुआत हुई। 1967 और 2005 के बीच इजरायल ने गाजा में 21 बस्तियां बनाईं। साथ ही फिलिस्तीनी निवासियों को गाजा से बाहर करने की भी कोशिश की। गाजा से फिलिस्तीनियों को निकालने के लिए इजरायल ने बल और धन दोनों का प्रयोग किया। कई अन्य प्रोत्साहन भी देकर क्षेत्र छोड़ने का आग्रह किया। हालांकि, उस अवधि में इजरायली कब्जे के खिलाफ हिंसक और अहिंसक दोनों तरह से फिलिस्तीनी प्रतिरोध में वृद्धि देखी गई।

2005 में इजरायल ने गाजा से अपनी बस्तियां हटा लीं। तब से 2007 के बीच इसने कई मौकों पर गाजा के अंदर और बाहर लोगों और सामानों की आवाजाही पर अस्थायी नाकाबंदी लगाई।

1993 के ओस्लो समझौते के तहत, इजरायल के हटने के बाद फिलिस्तीनी प्राधिकरण को गाजा पर प्रशासनिक नियंत्रण मिल गया और 2006 में चुनाव हुआ। मतदान ऐसे समय में हुआ जब इजरायली नाकाबंदी लागू थी। चुनाव में हमास ने बहुमत हासिल किया। चुनाव के बाद, हमास और एक अन्य फिलिस्तीनी राजनीतिक गुट फतह के बीच घातक हिंसा भड़क उठी, जिससे सैकड़ों फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

2007 में गाजा में हमास के सत्ता संभालने के बाद इजरायल ने नाकाबंदी को स्थायी कर दिया, इसमें मिस्र भी शामिल हुआ। इसका प्रभावी रूप से मतलब यह था कि अधिकांश लोग गाजा के अंदर या बाहर नहीं जा सकते थे। सामान और सहायता की आवाजाही अत्यधिक प्रतिबंधित कर दी गई। इजरायल नाकाबंदी को अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक बताता है।

किस तरह घिरा है गाजा?

गाजा के एक तरफ समुद्र था ही। तीन तरफ से दीवार उठा दी गई है। तब से गाजा चारों तरफ से घिरा हुआ है। 1994 में इजरायल ने गाजा के साथ अपनी सीमा पर 60 किलोमीटर लंबी बाड़ बनाई। तब से इसे कई बार उन्नत किया गया है। जहां सीमा इजरायली बस्तियों के पास से गुजरती है, वहां हाईटेक बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम लागू है, जिसमें सेंसर और रिमोट-कंट्रोल मशीन गन के साथ 7 मीटर ऊंची दीवारें भी शामिल हैं। सुरंगों के माध्यम से किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए भूमिगत दीवारें भी हैं।

इजरायल ने दीवार बनाकर उत्तर और पूर्व से गाजा को घेरा, तो दक्षिणी सीमा मिस्र ने दीवार बना दी। मिस्र ने अमेरिका की मदद से 14 किलोमीटर लंबा स्टील बॉर्डर बैरियर बनाया है। कोई छिपकर सुरंग के रास्तों से न घुसे, उसके लिए भूमिगत अवरोध भी बनाए।

गाजा के पश्चिम में स्थित समुद्री मार्ग को इजरायल कंट्रोल करता है। इजरायल समुद्री मार्ग से लोगों या वस्तुओं की आवाजाही की अनुमति नहीं देता है।

वर्तमान में गाजा और बाहरी दुनिया के बीच तीन बॉर्डर क्रॉसिंग हैं। करीम अबू सलेम क्रॉसिंग और इरेज़ क्रॉसिंग को इजरायल कंट्रोल करता है और राफा क्रॉसिंग मिस्र द्वारा नियंत्रित। इजरायल पर शनिवार के हमले के बाद से सभी तीन क्रॉसिंगों को सील कर दिया गया है।

नाकाबंदी से गाजा की बर्बादी

गाजा पट्टी 41 किलोमीटर लंबा और 12 किलोमीटर चौड़ा है। लगभग 365 वर्ग किमी के कुल क्षेत्रफल में  20 लाख से अधिक लोग रहते हैं। ये आंकड़े गाजा पट्टी को दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक बनाते हैं।

पिछले साल यूनाइटेड नेशन ऑफिस द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, नाकाबंदी ने गाजा की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है, जिससे वहां बेरोजगारी, खाद्य असुरक्षा और सहायता पर निर्भरता बढ़ गई है।

नाकाबंदी के कारण इजरायल की 61 प्रतिशत आबादी भोजन के लिए अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थाओं की मदद पर निर्भर है। 31 प्रतिशत परिवारों को वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा के लिए जरूरी ट्यूशन फीस और किताबों जैसी चीजों का बंदोबस्त करने के लिए भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगारी दर 46% से अधिक है। गाजा में बिजली तक की ठीक से आपूर्ति नहीं है, प्रतिदिन औसतन लगभग 11 घंटे बिजली कटौती होती है।

रिपोर्ट में इस नाकाबंदी को न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन माना गया है, बल्कि इसे सामूहिक दंड के रूप में भी रेखांकित किया गया है।

नाकाबंदी से गाजा के लोगों के लिए वेस्ट बैंक के बड़े फिलिस्तीनी क्षेत्र में जाना भी बहुत मुश्किल हो गया है, जहां कई लोगों के पारिवारिक और व्यावसायिक संबंध हैं। गाजा में कई लोग इलाज के लिए वेस्ट बैंक के अस्‍पतालों पर ही भरोसा करते हैं। लेकिन नाकाबंदी के कारण वहां जाना इजरायल द्वारा की जाने वाली वेरिफिकेशन की लंबी प्रक्रिया के बाद ही संभव है। इजरायल इस वेरिफिकेशन प्रोसेस में फिलिस्तीनियों की ज्‍यादातर अर्ज‍ियां खार‍िज कर देता है।

गाजा: खुली हवा वाली जेल

कब्जे वाले क्षेत्रों को लेकर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत फ्रांसेस्का अल्बानीज़ ने इस साल जुालई में कहा था, “इज़राइल ने फिलिस्तीनियों पर जो शासन लागू किया है वह नस्लभेद है। गाजा को परिभाषित करने के लिए ‘खुली हवा वाला जेल’ कहने के अलावा कोई अन्य तरीका नहीं है।”

अल्बानीज़ ने “ओपन एयर जेल” शब्द का इस्तेमाल किया। इस शब्द का इस्तेमाल नाकाबंदी के तहत गाजा की स्थितियों का वर्णन करने के लिए पहले भी शिक्षाविद, एक्टिविस्ट और पत्रकार करते रहे हैं। प्रसिद्ध भाषाविद् और बुद्धिजीवी नोम चॉम्स्की ने 2012 में लिखा था, “दुनिया की सबसे बड़ी खुली हवा वाले जेल में जीवित रहने की कोशिश करना कैसा होगा, गाजा में यह समझने में एक दिन से अधिक समय नहीं लगता है।”

यहां तक ​​कि इज़रायल से संबद्ध सरकार के प्रमुखों ने भी अतीत में इस शब्द का इस्तेमाल किया है। 2010 में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने संसद में गाजा को “एक विशाल खुली जेल” कहा था।