गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airlines) की सर्विस अस्थाई तौर पर बंद होने से इंडिगो (Indigo) को फायदा होता दिख रहा है। अब न सिर्फ इंडिगो के फ्लाइट्स की टिकटों की डिमांड बढ़ी है। बल्कि शेयर में भी जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी को मिल रहे फायदे का असर फाउंडर की नेटवर्थ पर भी नजर आने लगा है। इंडिगो (Indigo) के फाउंडर राहुल भाटिया (Rahul Bhatia) की नेटवर्थ दो महीने में एक अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी है। इंटरग्लोब एविएशन के संस्थापक और इंडिगो के प्रमोटर राहुल भाटिया ने केवल साठ दिनों में 8583 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है।

कौन हैं राहुल भाटिया?

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, राहुल भाटिया भारत के 22वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। राहुल भाटिया की कुल संपत्ति दो महीनों में एक बिलियन डॉलर से अधिक बढ़ी है। 60 दिन पहले उनका नेटवर्थ 4.28 बिलियन डॉलर था, अब 5.32 बिलियन डॉलर है। भारतीय मुद्रा में यह 4,38,61,00,60,000 रुपये है। राहुल भाटिया ने कनाडा के ओन्टारियो स्थित वाटरलू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। राहुल के बेटे का नाम कपिल भाटिया है।

इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने शेयर की कीमतों में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मार्च में शेयर की कीमत 1912 रुपए थी और अब बढ़कर 2418.50 रुपए हो गई है। राहुल भाटिया और उनके परिवार के पास इंटरग्लोब एविएशन में 38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वर्तमान में राहुल भाटिया की कंपनी का मार्केट कैपिटल 93,263.84 करोड़ रुपये हो गया है।

2006 में हुई थी Indigo की स्थापना

फोर्ब्स के मुताबिक, Indigo की स्थापना राहुल भाटिया ने अरबपति और एयरलाइन जगत के दिग्गज राकेश गंगवाल के साथ मिलकर की थी। इंडिगो का डोमेस्टिक मार्केट शेयर 55 प्रतिशत है। इस लिहाज से इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। कंपनी के पास 300 विमान हैं, जो कुल 101 डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरते हैं। इनमें से 26 डेस्टिनेशन भारत के बाहर हैं।

साल 2019 में इंडिगो के संचालन के तरीकों को लेकर भाटिया और गंगवाल में मतभेद हो गया था। 2022 में गंगवाल ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

लॉजिस्टिक्स ब्रांड और होटल भी चलाता है इंटरग्लोब

इंडिगो की पैरेंट कंपनी InterGlobe ने भारत में एक नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड Movin भी शुरू किया है। इसके लिए साल 2022 में इंटरग्लोब और लॉजिस्टिक्स दिग्गज UPS साथ आए थे। इंटरग्लोब एक होटल चेन भी चलाता है। इंटरग्लोब के भारत में 19 होटल और विदेशों में 14 होटल चलाते हैं।