केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पत्रकार (Journalist) और एक्‍ट‍िव‍िस्‍ट (Activist) का अंतर बताया है। साथ ही, कहा है क‍ि दोनों अलग-अलग काम है और दोनों का घालमेल नहीं हो सकता। अम‍ित शाह 17 जनवरी, 2023 की शाम इंड‍ियन एक्‍सप्रेस ( The Indian Express) की ओर से आयोज‍ित Excellence in Governance अवॉर्ड समारोह में बतौर मुख्‍य अत‍िथ‍ि बोल रहे थे। 

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

अम‍ित शाह ने क्‍या कहा 

गृह मंत्री शाह ने कहा क‍ि शासन क‍िसी का भी हो, अच्‍छी चीजों को स्‍वीकार करना चाह‍िए। व‍िचारधारा (ideology) सरकार की कोई भी हो, पर‍िणाम जो  आए हैं, उसको स्‍वीकार करने का खुलापन नहीं है तो हम पत्रकार‍िता का काम नहीं कर रहे हैं, एक्‍ट‍िव‍िस्‍ट का काम कर रहे हैं। एक्‍ट‍िव‍िस्‍ट पत्रकार नहीं हो सकता, पत्रकार एक्‍ट‍िव‍िस्‍ट नहीं हो सकता। दोनों अलग धर्म हैं। दोनों अलग काम हैं। दोनों अपनी-अपनी जगह बहुत अच्‍छे हैं। परंतु, दोनों एक-दूसरे का काम करने लगेंगे तो बहुत गड़बड़ होगा। आजकल बहुत द‍िखाई पड़ता है।

अम‍ित शाह ने अपने भाषण का यह अंश अपने ट्व‍िटर हैंडल से शेयर भी क‍िया। सुनें उनकी बात- 

शाह ने अपने भाषण के कई अंशों के वीड‍ियो क्‍ल‍िप्‍स अपने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर क‍िए। लेक‍िन, पत्रकार और एक्‍ट‍िव‍िस्‍ट में अंतर बताने वाला भाषण का अंश वायरल हो गया। भाषण के इस अंश को सोशल मीड‍िया पर लोग भी खूब शेयर कर रहे हैं। खुद शाह के ट्व‍िटर हैंडल पर भी लोगों के सबसे ज्‍यादा र‍िएक्‍शंस इसी क्‍ल‍िप पर आए। 14 घंटे में यह क्‍ल‍िप करीब दो लाख लोगों ने देखी और 8000 लोगों ने लाइक व 2000 ने रीट्वीट क‍िया।

अम‍ित शाह ने इंड‍ियन एक्‍सप्रेस के संस्‍थापक रामनाथ गोयनका के पत्रकार‍िता में योगदान और इमरजेंसी के ख‍िलाफ उनकी सहभाग‍िता का भी ज‍िक्र क‍िया। उन्‍होंने कहा-

व्यापार और पत्रकारिता को एक-दूसरे से दूर रखने का पहला प्रयास गोयनका जी द्वारा किया गया था। और इसलिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। जो देश के हित में नहीं था, उसे उजागर करने में उन्होंने कभी संकोच नहीं किया और बिना किसी भय, वैचारिक पूर्वाग्रह और कटुता के ऐसा किया।

कार्यक्रम के बारे में

कार्यक्रम था देश भर के 18 ज‍िलाध‍िकार‍ियों को ‘द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स’ से सम्‍मान‍ित करने का। यह दूसरा मौका था, जब बेहतरीन काम करने वाले जिलाधिकारियों को एक्‍सप्रेस समूह द्वारा सम्‍मान‍ित क‍िया गया।

कार्यक्रम का पूरा वीड‍ियो

कार्यक्रम करीब दो घंटे चला। इस दौरान क्‍या-क्‍या हुआ, वीड‍ियो में देख सकते हैं।