पहले इंटरनेट कुछ भी सर्च करने के लिए टाइप करना होता है। फिर बोलकर सर्च करने का फीचर आया। अब एक तीसरे तरह का फीचर चर्चा में है, जो स्मार्टफोन्स में उपलब्ध तो पहले से था लेकिन यूजर्स उसका इस्तेमाल नहीं करते थे। अब फीचर चर्चा में है क्योंकि ज्यादातर सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसे प्रमोट कर रहे हैं। फीचर का नाम है- विजुअल सर्च। यह वेब सर्फिंग का सबसे आसान तरीका है। इसके जरिए इंटरनेट पर कुछ भी खोजने के लिए न टाइप करने की जरूरत होती है, न ही बोलने की। बस एक टैप के साथ कैमरा खुलेगा और जानकारी आपके सामने होगी।
कैसे काम करता है विजुअल सर्च फीचर?
विजुअल सर्च आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करता है ताकि यूजर्स विज़ुअल से सर्च कर सकें। उदाहरण के लिए जब भी कोई यूजर Google लेंस का उपयोग कर किसी छवि को कैप्चर करता है, तो सॉफ्टवेयर चित्र में वस्तु की पहचान कर उससे जुड़ी जानकारी और सर्च रिजल्ट दिखाता है। कंप्यूटर विज़न और मशीन लर्निंग तकनीक के इस्तेमाल से चलने वाला यह फीचर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अन्य ऑनलाइन स्टोर के लिए विशेष रूप से सहायक है।
गूगल लेंस
विजुअल सर्च फीचर अलग-अलग सर्च इंजन पर अलग-अलग तरह से काम करता है। जैसे गूगल और बिंग पर इसका इस्तेमाल जानकारी हासिल करने के लिए किया जाता है। विजुअल सर्च के लिए फिलहाल दुनियाभर में सबसे ज्यादा फेमस गूगल लेंस है।
गूगल लेंस अपने बारे में लिखता है, ”गूगल लेंस की मदद से आप जो भी देख रहे हैं उसके बारे में खोज सकते हैं, अपना काम तेजी से कर सकते हैं, और आसपास की चीजों के बारे में समझ सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने फोन के कैमरे की जरूरत होगी। गूगल लेंस की मदद से टेक्स्ट को स्कैन करके उसका अनुवाद किया जा सकता है। समय बचाने के लिए मुश्किल कोड या लंबे पैराग्राफ कॉपी करके फोन में सेव रखा जा सकता है।”
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में 2019 के एक अध्ययन के हवाले से बताया गया है कि गूगल का विजुअल सर्च तकनीक अन्य प्लेटफॉर्म के मुकाबले बेहतर पर परफॉर्म करता है। वहीं बिंग जैसे सर्च इंजन पर विजुअल सर्च का ज्यादा इस्तेमाल खरीदारी के लिए किया जाता है। अमेज़न मोबाइल ऐप पर भी विजुअल सर्च की सुविधा उपलब्ध है।