बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक-एक रोल के लिए मशक्कत करनी पड़ी थी। नीना गुप्ता ने उन्हीं दिनों के तमाम बुरे अनुभवों का जिक्र अपनी आत्मकथा ‘सच कहूं तो’ में किया है। नीना, साल 1989 में आई फिल्म ‘बटवारा’ में काम कर रही थीं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे आज तक नहीं भूली हैं। उस घटना को याद कर आज भी सिहर जाती हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

पेंग्विन पब्लिकेशन से प्रकाशित अपनी आत्मकथा में नीना गुप्ता (Neena Gupta Biography) लिखती हैं, ‘मैं अक्सर सोचा करती थी कि इतनी बड़ी-बड़ी लड़कियां, और एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान अपने कमरे में अकेले रहने में डरती क्यों हैं? हमेशा अपने साथ किसी को क्यों रखती हैं। लेकिन उस दिन मेरे साथ जो हुआ तब समझ में आया कि यह सब क्यों जरूरी है।

ड्रिंक के लिए कुलभूषण खरबंदा के कमरे में इकट्ठा हुए थे सभी

नीना गुप्ता (Neena Gupta) बताती हैं कि ‘बटवारा’ की शूटिंग जयपुर के सामोद पैलेस में चल रही थी। शूटिंग खत्म होने के बाद कुलभूषण खरबंदा जी के रूम में सबको ड्रिंक के लिए बुलाया गया। वहां सारे एक्टर-एक्ट्रेस बैठे थे। कुलभूषण जी ने अपने अपने कमरे से ही रूम सर्विस को ऑर्डर दे दिया। मैं चूंकि पीती नहीं थी, तो खाने का वेट कर रही थी। इस दौरान मेरी नजर वहां खड़े एक शख्स पर पड़ी। वह बहुत मशहूर शख्स हैं और फिल्म में काम कर रही एक एक्ट्रेस के पति भी थे।

गंदे इशारे करने लगा एक्ट्रेस का पति

नीना गुप्ता (Neena Gupta) लिखती हैं कि उन्होंने मुझे नजरों से इशारा किया कि बाहर चलो। मैंने सोचा कि मैं उन्हें जानती भी नहीं, शायद कोई गलतफहमी हुई है। मैंने इग्नोर कर दिया, लेकिन वो बार-बार इशारा करने लगे। मैं इतना डर गई कि सोचा यहां रहना ठीक नहीं है और बेवकूफी कर बैठी। कुलभूषण जी के रूम से निकलकर फटाफट अपने कमरे में चली आई।

पीछा करते हुए होटल के कमरे तक आ गया

उस शख्स को लगा कि शायद मैंने उसका इशारा मान लिया है। मैं अपने कमरे में गई और रजाई में घुस गई और सोच रही थी कि कैसा आदमी है, ऐसा कैसे कर सकता है। अचानक कमरे के दरवाजे पर दस्तक हुई है। मैंने पीप होल से देखा तो सामने वही व्यक्ति खड़ा था। मैं वहीं फ्रीज हो गई। दरवाजा नहीं खोला और डरते डरते बिस्तर पर आ गए। थोड़ी देर बाद फोन बजा। मुझे लगा कि शायद असिस्टेंट डायरेक्टर होंगे और कल की शूटिंग के बारे में कुछ कह रहे होंगे लेकिन फोन पर वही शख्स था।

बुरी तरह डर गई थीं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता (Neena Gupta) लिखती हैं कि उसने कहा ‘क्या कर रही हो तुम?’ उसकी आवाज सुनते ही मैं अवाक रह गई। मैंने कहा सो रही हूं… थक गई थी बहुत। इसके बाद उसने कहा अच्छा ठीक है…कोई बात नहीं… नेक्स्ट टाइम’। मैं बहुत हैरान रही और झटका भी लगा और उस दिन मुझे समझ में आया कि एक्ट्रेस हमेशा आपके साथ कमरे में किसी को क्यों रखती हैं।

हेयर ड्रेसर को कमरे में करवा लिया था शिफ्ट

नीना गुप्ता इस वाकये से इतना डर गई थीं कि उन्होंने अगले दिन अपने हेयर ड्रेसर को अपने कमरे में शिफ्ट करवा लिया। उनकी हेयर ड्रेसर दूसरे होटल में ठहरी थी। अगले दिन उसका बिस्तर अपने साथ अपने होटल में लगवा लिया था।