अंकिता देशकर

लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला, जिसमें फ्लाईओवर पर गाड़ियां चलती दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भारत का है। जांच के दौरान यह पाया गया कि वीडियो न तो गुजरात का है और न ही राजस्थान का, जैसा कि विभिन्न सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा दावा किया गया है। वीडियो चीन का है।

क्या वायरल हो रहा है?

फेसबुक यूजर Shimmy Parambath ने वायरल वीडियो अपनी प्रोफाइल पर साझा कर लिखा, “मोदी की गारंटी, गुजरात”।

अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को भारत का बताकर शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने वीडियो डाउनलोड करके और उसे InVid टूल में अपलोड करके अपनी जांच शुरू की। इसके माध्यम से हमने विभिन्न कीफ्रेम निकाले। फिर हमने एक-एक करके सभी कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया।

हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट अलामी पर एक तस्वीर मिली।

 screenshot
स्क्रीनशॉट

कैप्शन में लिखा है: Cars drive on China’s tallest highway interchange, Sujiaba Interchange, which is 72-meter-tall, in Chongqing, China, 16 January 2019. Chongqing’s Su

हमें यह वीडियो एक न्यूज रिपोर्ट में भी मिला।

 screenshot
स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है: 72 मीटर ऊंचा, सुजियाबा ओवरपास चीन का सबसे ऊंचा शहर रैंप ब्रिज है। इसका सर्पिल डिज़ाइन एक रोलर कोस्टर जैसा दिखता है।

हमें यह वीडियो इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी मिला, जिसमें फ्लाईओवर को एक वास्तुशिल्प चमत्कार के रूप में दिखाया गया था।

उपलब्ध कई वीडियो से पुष्टि होती है कि जिस वीडियो को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है वह वास्तव में चीन का है।

निष्कर्ष: एक फ्लाईओवर का वीडियो, जिसे भारत के कई स्थानों का बताकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, चीन के चोंगकिंग का है। वायरल दावे झूठे हैं।