लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है, खासकर मजहबी टोपी पहने लोगों की। दावा किया जा रहा था कि वीडियो राजस्थान का है।
वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ हाल में हुई उस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिसमें आरएफपी के एक जवान ने ट्रेन के भीतर गोली मारकर तीन मुस्लमानों की हत्या कर दी थी। हमने पाया कि वायरल दावा झूठा है। वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है।
क्या वायरल हो रहा है?
ट्विटर यूजर Madhusudhan Konduri ने अपने प्रोफ़ाइल पर वायरल वीडियो वायरल दावे के साथ साझा किया।
इस वीडियो को अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने अपनी जांच वीडियो से इन्व्हीड के माध्यम से स्क्रीन ग्रैब निकालने और उन पर रिवर्स इमेज सर्च चलाने के साथ शुरू की।
हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें बिल्कुल यही वीडियो था।
इस वीडियो को 11 जून, 2023 को पोस्ट किया गया था। कीवर्ड के जरिए सर्च करने पर हमें कुछ समाचार रिपोर्टें मिलीं।
रिपोर्ट में कहा गया है: कट्टरपंथी इस्लामी संगठन जमात-ए-इस्लामी ने बांग्लादेश में अगले आम चुनाव कराने के लिए कार्यवाहक सरकार की स्थापना की मांग करते हुए शनिवार को ढाका में एक राजनीतिक रैली आयोजित की। 2013 के बाद से जमात-ए-इस्लामी द्वारा आयोजित यह पहली राजनीतिक रैली थी जब उच्च न्यायालय के आदेश द्वारा एक राजनीतिक दल के रूप में इसका पंजीकरण रद्द कर दिया गया था।
हमें यह वीडियो en.prothomalo.com पर भी मिला।
रिपोर्ट में कहा गया है: हालांकि, पुलिस ने कई शर्तों पर पार्टी को मौखिक अनुमति दी। जमात ने भी शर्तों का पालन करते हुए सड़क पर रैली नहीं निकाली। शनिवार को राजधानी के इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स बांग्लादेश (आईईबी) में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस बारे में कुछ ट्वीट भी मिले।
फिर हमने उर्दू में ‘जमात-ए-इस्लामी रैली’ का अनुवाद किया और ट्विटर पर कीवर्ड सर्च किया। इससे हमें जून से कई ट्वीट्स मिले। इनमें से कई ट्वीट्स में वायरल वीडियो भी शामिल था।
निष्कर्ष: मुस्लिम भीड़ का वायरल वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है। जून महीने में जमात-ए-इस्लामी, बांग्लादेश की रैली का वीडियो राजस्थान के जयपुर का बताकर शेयर किया जा रहा है।