अंकिता देशकर

सोशल मीडिया पर निर्माणाधीन शौचालयों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो हाल का है और अयोध्या का है। पड़ताल करने पर पता चला है कि वायरल वीडियो वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम में निर्माणाधीन अस्थायी शौचालय का है।

क्या वायरल हो रहा है?

ट्विटर यूजर Rajiv Tyagi ने वायरल वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।

अन्य यूजर्स भी इसी वीडियो को समान दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

ट्विटर यूजर Rajiv Tyagi ने वायरल वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।

अन्य यूजर्स भी इसी वीडियो को समान दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड किया, जिससे कई कीफ्रेम मिले। कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च में डालने पर कुछ यूट्यूब वीडियो मिले। वीडियो में बताया गया है कि निर्माणाधीन शौचालय वाराणसी का है।

हमें एक और वीडियो मिला जिसके टाइटल में ही स्वर्वेद मंदिर का जिक्र था।

हमें इसके उद्घाटन से पहले स्वर्वेद महामंदिर धाम (वाराणसी) के एएमटी यूट्यूबर का वीलॉग मिला। वीडियो में उस जगह को भी देखा जा सकता है जहां शौचालय बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में वाराणसी के सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया था।

निष्कर्ष: स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन से पहले निर्माणाधीन शौचालय के वायरल वीडियो को अयोध्या का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावे भ्रामक हैं।