लाइटहाउस जर्नलिज्म को अनेक सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होता एक वीडियो मिला। वीडियो को बांद्रा का बता कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में लोगों को समुद्र की लहरों में बहाते हुए देखा जा सकता है। हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बांद्रा का या हाल का नहीं है। यह वीडियो पिछले वर्ष ओमान में हुई एक घटना का है।
क्या वायरल हो रहा है?
ट्विटर यूजर Aashish Shukla ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर शेयर किया।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन भी देखे।
अन्य यूजर्स भी इस पोस्ट को साझा कर रहे हैं।
जांच पड़ताल
हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड करके अपनी जांच शुरू की। हमें टूल से विभिन्न कीफ़्रेम मिले। इसके बाद हमने कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला। इससे हमें घटना के बारे में कई समाचार रिपोर्टें मिलीं।
हमें india.com वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट का शीर्षक है: Dramatic video from Oman beach shows Indian family being swept away, 2 dead
14 जुलाई, 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है: ओमान के एक समुद्र तट पर एक आदमी और उसके दो बच्चे लहरों में बह गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हमें इससे संबंधित कुछ और खबरे भी मिलीं।
दोनों समाचार रिपोर्टों में वायरल वीडियो के स्क्रीन ग्रैब हैं। हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर एक साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला।
दोनों समाचार रिपोर्टों में वायरल वीडियो के स्क्रीन ग्रैब हैं। हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर एक साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला।
निष्कर्ष: ओमान के एक समुद्र तट पर लहरों में बह गए एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों के वीडियो को मुंबई के बांद्रा का वीडियो बताकर गलत तरीके से साझा किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।