मई में मणिपुर हिंसा शुरू होने के बाद से कई लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। कई वीडियो के बीच, लाइटहाउस जर्नलिज्म को एक ऐसा वीडियो मिला जिसमें लोग रात में मशीन गन से गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे है। दावा किया गया कि ये वीडियो मणिपुर का है। लेकिन हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो मणिपुर का नहीं है, बल्कि एक वीडियो गेम का क्लिप है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्विटर यूजर Walmart Banana ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर शेयर किया।

अन्य यूजर भी इस पोस्ट को शेयर इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे है।
जांच पड़ताल
हमने वीडियो को InVid टूल में अपलोड किया और जांच शुरू करने के लिए हमें कुछ कीफ़्रेम मिले। हमने InVid के माध्यम से प्राप्त प्रत्येक कीफ्रेम पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाया। यह हमें एक इंस्टाग्राम हैंडल तक ले गया जिसका नाम था, threatty_।
हमें वहां 5 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया वीडियो मिला।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘warzone’ and was used under #gaming. The location of the post was, ‘Culiacán, Sinaloa, México’.
हमने इंस्टाग्राम हैंडल की जांच की और पाया कि यूजर एक पीसी गेमर है। हमें यूजर के चैनल का एक YouTube लिंक भी मिला।
यूजर ने यूट्यूब चैनल पर और भी गेमिंग क्लिप शेयर किए थे।
निष्कर्ष: 2020 में अपलोड किए गए वीडियो गेम के क्लिप को मणिपुर हिंसा का वीडियो बता वायरल किया जा रहा है