लाइटहाउस जर्नलिज्म को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक तस्वीर मिली जिसे सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है। तस्वीर में स्मृति ईरानी को बेली डांसिंग आउटफिट पहने दिखाया गया है। हमारी जांच में तस्वीर एडिटेड पाई गई। असली तस्वीर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तस्वीर नहीं है। वायरल तस्वीर फर्जी है।

क्या वायरल हो रहा है?

फेसबुक यूजर Bablu Upa ने वायरल तस्वीर अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है। इस तस्वीर को अब तक (14 मार्च) 6.5 हजार बार शेयर किया जा चुका है।

अन्य यूजर्स भी वही एडिटेड इमेज शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने अपनी जांच गूगल रिवर्स इमेज सर्च से शुरू की। तस्वीर को करीब से देखने पर हमें पता चला कि तस्वीर को पुरानी तस्वीर जैसा दिखाने के लिए इसमें एक फिल्टर लगाया गया है।

हमें असली तस्वीर ट्रिपएडवाइजर की वेबसाइट पर मिली।

Fact Check
स्क्रीनशॉट

तस्वीर का कैप्शन है: Belly Dancer on the Turkish BBQ night

पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि यह तस्वीर पहले भी शेयर की गई थी। यही तस्वीर साल 2022 में भी शेयर की गई थी।

निष्कर्ष: बेली डांसर पोशाक में स्मृति ईरानी की तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर में महिला अलग है। वायरल तस्वीर फर्जी है।