लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक तस्वीर मिली। एक महिला की 3डी तस्वीरों के कोलाज की तरह दिखने वाली इस तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह हार्वर्ड के वैज्ञानिकों द्वारा ईसा मसीह की मां, मदर मैरी का पुनर्निर्मित 3डी मॉडल है। हमने अपनी जांच में इस दावे को फर्जी पाया। यह तस्वीर और दावा लगभग हर साल सोशल मीडिया पर दिखाई देता है।
क्या वायरल हो रहा है?
X यूजर @erenfromtarget ने वायरल दावा अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है।
इस पोस्ट पर 45 लाख से ज्यादा व्यूज हैं।
अन्य यूजर्स भी इसी दावे के साथ पोस्ट को शेयर कर रहे है।
कैसे हुई पड़ताल?
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद हमें पता चला कि यह दावा लगभग हर साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आता है। हमें हफ़िंगटनपोस्ट पर एक पुराना लेख मिला, जिसमें बताया गया था कि जो तस्वीर साझा की जा रही है वह लेडी गागा की है।

पॉप स्टार लेडी गागा ने बाइबिल की मैरी मैग्डलीन की भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की थी।

यह तस्वीर एक 3D रीक्रीशन थी जो जल्द ही एक मीम बन गई।

हमें यह तस्वीर ‘know your meme’ शीर्षक वाली वेबसाइट पर भी मिली।
हमने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा मदर मैरी का 3डी मॉडल बनाने की खबरों की भी जांच की, लेकिन हमें इस बारे में कुछ भी नहीं मिला।
निष्कर्ष: हार्वर्ड के वैज्ञानिकों द्वारा मदर मैरी की तस्वीर नहीं बनाई गयी है, वायरल तस्वीर वास्तव में लेडी गागा का एक पुराना मीम है। वायरल दावा झूठा है।