लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा एक वीडियो मिला। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कई वकील बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया को पीट रहे हैं। हमें अपनी जांच में पता चला कि वीडियो पुराना है और वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का है।

क्या वायरल हो रहा है?

X यूजर Manjeet Ghoshi ने वायरल वीडियो अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।

अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने वीडियो को InVid टूल में अपलोड किया। इससे कई स्क्रीनग्रैब मिले। फिर हमने प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया।

रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमें हिंदी में एक खबर मिली। खबर को वर्ष 2019 में पब्लिश किया गया था। इसमें बताया गया है कि पार्किंग के मुद्दे पर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हुई।

इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे वीडियो से काफी मिलते-जुलते थे। इसके बाद हमने घटना के बारे में गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इस बारे में कई खबरे मिलीं।

हमें आजतक की एक वीडियो न्यूज़ रिपोर्ट में वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनग्रैब मिले।

हमें इंडिया टुडे की वीडियो रिपोर्ट में भी ये दृश्य मिले।

इससे यह स्थापित हो गया कि वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2019 का है। हालांकि, हाल ही में नोएडा की एक अदालत में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और अन्य वकीलों के बीच हाथापाई हुई थी।

निष्कर्ष: 2019 का वीडियो, जो वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई का है, अब इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वकील भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की पिटाई कर रहे हैं। वायरल दावा गलत है।