जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली तो बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने उसे चुनौती दी। पप्पू यादव ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई एक छोटा-मोटा अपराधी है और अगर कानून इजाजत दे तो वह 24 घंटे के अंदर उसके पूरे नेटवर्क का सफाया कर देंगे। इस बयान के बाद पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह रोते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करने वालों का दावा है कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई को ठिकाने लगाने की बात कह रहे थे लेकिन अब रो रहे हैं। जाँच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो पुराना है, जिसे अब फिर से भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है दावा?
X यूजर चंदन शर्मा ने अपने X हैंडल पर भ्रामक दावे के साथ वीडियो शेयर किया।
अन्य यूजर भी इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड करके और फिर उससे प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।
हमें कोई उपयोगी परिणाम नहीं मिला और इसलिए हमने YouTube पर कीवर्ड सर्च किया और जरूरी फ़िल्टर लगाए।
इससे हमें ABP न्यूज़ के YouTube चैनल पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो छह साल पहले अपलोड किया गया था और इसका शीर्षक था: सांसद पप्पू यादव कहते हैं, “हमलावर ने मुझसे मेरी जाति पूछी” | ABP न्यूज़
इस वीडियो में दिखाए गए दृश्य वायरल वीडियो के जैसे ही थे।
फिर हमने Google पर कीवर्ड सर्च किया और 2018 की कई खबरें मिलीं, जब बिहार के सांसद पप्पू यादव पर मुजफ्फरपुर में भारत बंद के दौरान हमला किया गया था।
रिपोर्ट में बताया गया: हमले के बाद यादव मीडिया के सामने भावुक हो गए और कहा, “मैंने कभी किसी की जाति नहीं पूछी। कभी जाति की राजनीति नहीं की। लेकिन हमलावरों ने पहले मेरी जाति पूछी और फिर हमला किया।”
हमें कई अन्य YouTube चैनलों द्वारा अपलोड किया गया वही वीडियो भी मिला।
निष्कर्ष: बिहार के सांसद पप्पू यादव का 2018 का वीडियो जिसमें वे भारत बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में हमला होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे को हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो तब फिर से सामने आया है, जब यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को चुनौती दी। वायरल दावा भ्रामक है।