‘लाइटहाउस जर्नलिज्म’ को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा बाढ़ का एक वीडियो मिला। वीडियो में लोग भोजन बांटते हुए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो पंजाब में आई बाढ़ का है।
जांच के दौरान, हमने पाया कि यह वीडियो पंजाब का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है।
क्या है दावा?
इंस्टाग्राम यूज़र मज़हर खान ने यह वीडियो अपनी प्रोफ़ाइल पर शेयर किया है।
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी वीडियो को भारत का बताकर इसी तरह के दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करके जांच शुरू की।
हमें यह वीडियो 27 अगस्त 2024 को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया हुआ मिला।
इस रील का कैप्शन बांग्ला भाषा में था।
हमें यह वीडियो 25 अगस्त 2024 को बांग्लादेश स्थित मीडिया हाउस ‘बांग्ला विजन न्यूज़’ के फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया हुआ मिला।
कैप्शन में लिखा था: “मदरसे के छात्र फिर से देश की ज़रूरतों के लिए आगे आए हैं. वे सीने तक पानी के बीच राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।”
हमें यह वीडियो बांग्लादेश स्थित एक YouTube चैनल पर भी अपलोड किया हुआ मिला। यह वीडियो एक साल पहले अपलोड किया गया था।
इसके विवरण में लिखा था: “बाढ़ में फंसे लोगों के लिए हुज़ूर भोजन लेकर पहुंचे।”
निष्कर्ष: बांग्लादेश में बाढ़ के दौरान खाना बांटे जाने का एक पुराना वीडियो, पंजाब में आई हालिया बाढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।