‘लाइटहाउस जर्नलिज्म’ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो मिला, जिसमें भारी भीड़ दिख रही थी। दावा किया गया कि यह वीडियो हाल ही में बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का है।

जांच के दौरान, हमने पाया कि यह वीडियो पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा का है। वायरल दावा गुमराह करने वाला है।

क्या है दावा?

एक्स (X) यूजर ‘मिस्टर इंडिया’ ने इस वायरल वीडियो को एक गुमराह करने वाले दावे के साथ साझा किया।

अन्य यूजर भी इसी तरह के दावे के साथ यही वीडियो साझा कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

हमें इंस्टाग्राम यूजर ‘rabindrajena.589’ द्वारा 3 जुलाई को अपलोड की गई एक रील पर ठीक यही दृश्य मिला।

हमें एक फेसबुक रील में भी ऐसे ही दृश्य मिले जो जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा से थे।

हमें कुछ समाचार रिपोर्टें भी मिलीं जिनमें समान दृश्य थे।

निष्कर्ष: जगन्नाथ पुरी रथयात्रा का पुराना वीडियो राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का बताकर वायरल किया जा रहा है। दावा भ्रामक है।