अंकिता देशकर
लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला, जिसमें दावा किया गया कि मोबाइल डीजे के कंपन के कारण एक शादी में दीवार गिर गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस घटना को नागपुर का बताकर वायरल किया जा रहा है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा झूठा है। दीवार जर्जर हालत में होने के कारण गिरी थी और यह घटना नागपुर में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में हुई थी।
क्या वायरल हो रहा है?
ट्विटर यूजर अजीत कुमार सूर्यवंशी ने वायरल दावे को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया।
अन्य यूजर्स भी यही दावा शेयर कर रहे हैं।
कैसे हुई पड़ताल?
हमने यह देखने के लिए कि क्या नागपुर में ऐसी कोई घटना हुई है, Google पर कुछ बुनियादी कीवर्ड सर्च कर अपनी जांच शुरू की। हमें इस संबंध में कोई समाचार रिपोर्ट नहीं मिली।
फिर हमने वीडियो को इनविड टूल में वीडियो को अपलोड किया। इससे हमें वीडियो के कई फ्रेम तस्वीर के रूप में मिल गए, जिन्हें रिवर्स इमेज सर्च में डालने पर एक पोस्ट मिला। पोस्ट में बताया गया कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है।
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने मऊ पुलिस का एक ट्वीट पोस्ट किया। पोस्ट में बताया गया कि दीवार जर्जर हालत के कारण गिरी, तेज आवाज वाले डीजे के कारण नहीं।
फिर हमने घटना के बारे में खबरों की जांच करने के लिए फिर से गूगल पर नए कीवर्ड्स के साथ सर्च किया। कई मीडिया संगठनों द्वारा की गई रिपोर्ट मिली। एनडीटीवी की रिपोर्ट में घटना का वीडियो भी शामिल था।

यह वीडियो हमें मिरर नाउ पर भी मिला।
पड़ताल के अगले चरण में हम नागपुर में एएनआई के पत्रकार सौरभ जोशी तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि नागपुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
निष्कर्ष: यूपी के घोसी में एक शादी के दौरान दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना को नागपुर का बताकर झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।