हाल में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ‘जन गर्जना सभा’ की थी। सभा की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे शेयर करते हुए सभा में भारी भीड़ की मौजूदगी का दावा किया जा रहा है। हालांकि लाइटहाउस जर्नलिज्म ने अपनी जांच के दौरान पाया कि सभा में खचाखच भीड़ दिखाने के लिए तस्वीर को एडिट किया गया है।

क्या वायरल हो रहा है?

X यूजर Trinamool Supporters ने वायरल तस्वीर अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।

अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर अपनी जांच शुरू की। हमें एक्स यूजर Sudhanidhi Bandopadhyay द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर मिली।

यूजर ने अपनी पोस्ट में जिक्र किया है कि यह तस्वीर आनंदबाजार पत्रिका के पेज पांच पर दिखाई दी थी लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर की जा रही तस्वीर की तुलना में अखबार में छपी तस्वीर में कम भीड़ दिखाई दे रही थी।

इसके बाद हमने 11 मार्च, 2024 की आनंदबाजार का ई-पेपर चेक किया।

TCM
टीएमसी रैली

अखबार में छपी तस्वीर में लोगों की संख्या कम नजर आ रही है।

निष्कर्ष: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खचाखच भरी जन गर्जना सभा को प्रदर्शित करने वाली वायरल तस्वीर एडिटेड है।