अंकिता देशकर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल है, जिसमें कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए दिखाया देखा जा सकता है। वीडियो में ‘मोदी, मोदी’ के नारे भी सुनाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इन नारों से चुनाव के नतीजे साफ नजर आ रहे हैं। हमें अपनी जांच में पता चला कि वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल लाइव वीडियो में ‘मोदी, मोदी’ के नारे नहीं है। बल्कि अशोक गहलोत अपनी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

ट्विटर यूजर Laxmikant Bharadwaj ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “ये लो साहब राजस्थान का चुनाव परिणाम आ गया। गहलोत जी पैकिंग शुरू करो”

दूसरे यूजर्स भी यही एडिटेड वीडियो शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने वीडियो को करीब से देखकर अपनी पड़ताल शुरू की। वीडियो के नीचे साफ लिखा था कि यह मालपुर (टोंक) से सीधा प्रसारण था। हमने ‘मालपुरा (टोंक) से सीधी प्रसारण’ कीवर्ड डालकर गूगल सर्च किया। इससे हमें यूट्यूब पर दो वीडियो मिले, जो अशोक गहलोत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए थे।

दूसरे वीडियो में 2 मिनट 09 सेकंड पर आप बिल्कुल वही वीडियो देख सकते हैं जो इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में ‘मोदी-मोदी’ के नारे नहीं हैं।

इसके बजाय अशोक गहलोत द्वारा घरेलू महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये दिए जाने की घोषणा के बाद भीड़ को जयकार करते हुए सुना जा सकता है। इसी दौरान गहलोत ने उन्हें आगे सुनने और शांत रहने का इशारा कर रहे हैं।

मालपुरा के कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल चौधरी ने भी अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया था कि वायरल वीडियो फर्जी है।

इसके बाद हमने गूगल पर ‘Modi chants in front of Ashok Gehlot’ कीवर्ड का उपयोग करके खोज की और हमें सितंबर महीने की कुछ समाचार रिपोर्टें मिलीं।

ScreenGrab
इंडिया टुडे की खबर का स्क्रीनशॉट

इस वीडियो में ‘मोदी, मोदी’ के नारे, वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे नारे की तरह ही थे। इसलिए, यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि इस वीडियो का ऑडियो, मालपुरा की रैली के वीडियो में डाला गया था।

निष्कर्ष: मालपुरा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण के दौरान ‘मोदी, मोदी’ के नारे नहीं लगे। वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में ‘मोदी, मोदी’ के नारे नहीं हैं। वारयल वीडियो में इस्तेमाल ऑडियो सितंबर की एक घटना का है।