सोशल मीडिया कई वीडियो को इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध का बताकर वायरल किया जा रहा है। लाइटहाउस जर्नलिज्म ने अपनी पड़लात में पाया कि वायरल वीडियो भ्रामक हैं और उनका इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से कोई संबंध नहीं है।

क्या वायरल हो रहा है?

एक्स (पहले ट्विटर) यूजर IBRAR ने अपनी प्रोफ़ाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीन फ्रीडम फाइटर्स को इजराइल के क्षेत्र में पैराशूट से उतरते देखा गया है।

X यूजर jucy7off द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में दावा किया गया कि फिलिस्तीनी फ्रीडम फाइटर्स ने गाजा में चार इजरायली हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है।

हमें ट्विटर यूजर Aalia_khan द्वारा पोस्ट किया गया एक और वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में दावा किया गया है कि फिलिस्तीनी फ्रीडम फाइटर्स ने गाजा में चार इजरायली युद्ध हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है।

जांच में क्या मिला?

हमने अपनी जांच पहले वीडियो से शुरू की, जिसमें लोगों को पैराशूट की मदद से उतरते देखा जा सकता है।

इस ट्वीट के कमेंट में कई लोगों ने लिखा था कि वीडियो इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध का नहीं, बल्कि मिस्र के सैन्य प्रशिक्षण अकादमी का है।

वीडियो की जांच के लिए हमने उसे अलग-अलग फ्रेम में बांट दिया, इसके लिए InVid टूल का उपयोग किया। वीडियो में एक इमारत को देखा जा सकता है। हमने वीडियो के उस फ्रेम को लिया, जिसमें वह इमारत दिख रही थी। फिर उस फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च में डाला। हमें उससे जुड़े कुछ ट्वीट मिल गए।

फिर हमने बैकग्राउंड में दिखा रही इमारत की और तस्वीरें सर्च की। गूगल मैप पर हमें वो इमारत दिखी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो इजराइल की नहीं बल्कि मिस्र की है।

Map
गूगल मैप ScreenGrab

फिर हमने दूसरे वीडियो की पड़ताल शुरू की।

वीडियो में एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टरों पर हमला करते देखा जा सकता है।

वीडियो के सोर्स के रूप में हमें Makadon का ट्विटर प्रोफाइल मिला, जहां यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया था। यूजर ने साफ कहा कि वीडियो क्लिप गेम Arma 3 का है।

हमने पोस्ट कमेंट बॉक्स की भी पड़ताल की, जहां कई यूजर्स ने लिखा था कि फुटेज वीडियो गेम आर्मा 3 की है।

हमें यूट्यूब पर सात महीने पहले पोस्ट किया गया वही वीडियो क्लिप मिला। वीडियो को 20 मिलियन बार देखा गया था। वीडियो अपलोड करने वाले ने साफ-साफ लिखा है कि यह अर्मा 3 का है। डिस्क्रिप्शन में लिखा है: “KA-50 battle helicopter shot down by FIM-92F advanced stinger missile | St. 77 MilSim ARMA3”

इससे यह स्पष्ट हो गया कि क्लिप वीडियो गेम अर्मा-3 का है, न कि इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध का।

फिर हमने तीसरा वीडियो चेक किया। उसे भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा था कि इजराइल के हेलीकॉप्टरों को ध्वस्त कर दिया गया।

हमें इस वीडियो पर भी ऐसे ही कमेंट मिले, जिनमें बताया गया है कि यह वीडियो अर्मा-3 गेम का एक क्लिप है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिनका दूर-दूर तक इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से कोई संबंध नहीं है। कई वीडियो क्लिप गेम के हैं। तो कई अन्य किसी देश के। वायरल दावे फर्जी हैं।