अंकिता देशकर
हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में वह एक सार्वजनिक सभा के दौरान शिव तांडव स्तोत्र गाते नजर आ रहे हैं। पड़ताल में हमें पता चला कि वीडियो एडिट किया हुआ है।
क्या वायरल हो रहा है?
X यूजर MalathiReddy 2.0 ने वायरल वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।
अन्य यूजर्स भी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
कैसे हुई पड़ताल?
कीवर्ड सर्च का उपयोग करके हमने यह जानने की कोशिश की कि क्या असदुद्दीन ओवैसी ने सच में शिव तांडव स्तोत्र गाया था, लेकिन हमें इसके बारे में कोई खबर नहीं मिली।
फिर हमने वीडियो को InVid टूल में अपलोड किया और उससे विभिन्न कीफ्रेम प्राप्त किए। हमने एक के बाद एक कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया।
रिवर्स इमेज सर्च से हमें AIMIM के यूट्यूब चैनल पर 27 अक्टूबर, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।
यहां असदुद्दीन ओवैसी ने वही कपड़े पहने हुए थे जो वायरल वीडियो में दिख रहा है। हमने यह भी पाया कि वीडियो बेहतर क्वालिटी का है और बैकग्राउंड में दिख रहे लोग भी वही थे जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं।
चैनल पर ऐसे ही कई वीडियो मिले।
18 मिनट के इस वीडियो में भी असदुद्दीन ओवैसी शिव तांडव स्तोत्र गाते नजर नहीं आए।
हमें इसी बारे में News18 उर्दू चैनल पर 6 मिनट लंबी क्लिप भी मिली।
ये वीडियो कर्नाटक के बीजापुर में एक सार्वजनिक बैठक की है।
सार्वजनिक बैठक के कई वीडियो विभिन्न प्लेटफार्मों पर उपलब्ध हैं। लेकिन किसी भी वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी को शिव तांडव स्तोत्र गाते हुए नहीं दिखाया गया है।
कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का वीडियो, ओवैसी के फेसबुक प्रोफाइल पर भी उपलब्ध है।
अगर हम वायरल वीडियो को ध्यान से देखें, तो एआईएमआईएम नेता के चेहरे का भाव अलग और होठों की हरकत अप्राकृतिक लग रही है। साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी आंखें काफी देर तक बंद हैं, इससे पता चलता है कि वीडियो एडिटेड है।
निष्कर्ष: हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो, जिसमें वह शिव तांडव स्तोत्र गाते नजर आ रहे हैं, एडिटेड है। वीडियो से छेड़छाड़ की गई है।