कनाडा में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत और कनाडा ने अपने शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पिछले साल हुई थी और इसे लेकर दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ गया था। भारत ने निज्जर को आतंकवादी करार दिया था। इस मामले में सोशल मीडिया पर भारत और कनाडा से संबंधित पोस्ट्स की बाढ़ आ चुकी है।
लाइटहाउस जर्नलिज्म ने पाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है, जिसमें भाजपा के सदस्य केनरा बैंक की शाखा के बाहर कनाडा के खिलाफ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। जांच के दौरान हमने पाया कि यह तस्वीर पुरानी और एडिटेड है।
क्या है दावा?
X यूजर वीना जैन ने वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया है।
अन्य यूजर भी इसी तरह के दावे के साथ यही तस्वीर शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने वायरल इमेज पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।
रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमने पाया कि तस्वीर पिछले साल यानी 2023 में भी खूब शेयर की गई थी।
हमें यह इमेज maalaimalar.com की वेबसाइट पर मिली।

यह समाचार तमिल में था। अनुवाद से पता चलता है कि भाजपा के सदस्यों ने ध्वजस्तंभ को हटाने के लिए नगरपालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
यह खबर 30 अगस्त, 2020 को प्रकाशित हुई थी।
इस तस्वीर में कहीं भी केनरा बैंक नहीं दिखाया गया था, जैसा कि हाल ही में वायरल हुई तस्वीर में देखा गया है।
हमने InVid टूल के माध्यम से छवि पर इमेज फोरेंसिक का उपयोग किया और पाया कि छवि को डिजिटल रूप से बदला गया था, खासकर जहां केनरा बैंक का बोर्ड दिखाई दे रहा है।


ऊपर दिए गए GIF ये InVid टूल के माध्यम से इमेज फोरेंसिक का उपयोग करके बनाये गए हैं। यह फीचर तस्वीर एडिटेड है या नहीं इसे दर्शाते हैं।
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बीजेपी के सदस्यों ने केनरा बैंक के बाहर कनाडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शेयर की जा रही तस्वीर 2020 की है और डिजिटली एडिटेड है। वायरल दावा झूठा है।