आजतक फैक्ट चेक: क्या राजनीतिक सलाहकार और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर बीजेपी में शामिल हो गए हैं? सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने प्रशांत किशोर को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। वायरल फोटो में बीजेपी के कथित लेटरहेड का स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तत्काल प्रभाव से प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है।
क्या है दावा?
एक यूजर ने इस नोटिस को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा है, “BJP के B टीम प्रशांत किशोर को बधाई दीजिए, चला था बिहार बदलने, खुद ही बदल गया। जहां से शुरू किया था, वहीं पहुंच गया ढोंगी।” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।

लेटर को फेसबुक और एक्स पर और भी कई यूजर्स ने शेयर किया है।
जांच पड़ताल:
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये लेटर फर्जी है। प्रशांत किशोर ने आजतक से इस बात की पुष्टि की है। जन सुराज पार्टी ने भी इस लेटर को फर्जी बताया है।
जन सुराज पार्टी के एक्स हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर आरोप लगाए गए हैं कि वो इस फर्जी लेटर को शेयर कर रहे हैं।
जन सुराज के ट्वीट में एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट है जिसे देखने से ऐसा लगता है कि जयराम रमेश ने इस लेटर को किसी को भेजा है। हालांकि हम यहां इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि इस स्क्रीनशॉट की सच्चाई क्या है।

लेटर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के कथित हस्ताक्षर देखे जा सकते हैं। हमने अरुण सिंह से भी संपर्क किया। उन्होंने भी हमें यही बताया कि ये लेटर फेक है।
जाहिर है, लोकसभा चुनाव के बीच प्रशांत किशोर के बीजेपी में शामिल होने का झूठा दावा कर भ्रम फैलाया जा रहा है।
प्रशांत किशोर ने हाल ही में कहा है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 2019 की तुलना में कमजोर नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि खराब नतीजे आने पर राहुल गांधी को राजनीति से अपने कदम पीछे खींचने पर विचार करना चाहिए।

निष्कर्ष: प्रशांत किशोर नहीं हुए बीजेपी में शामिल, वायरल लेटर फर्जी है।
(यह फैक्ट-चेक मूल रूप से आजतक फैक्ट चेक द्वारा किया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्य के रूप में पेश किया जा रहा है।)
(https://www.aajtak.in/fact-check/story/fact-check-bjp-appoints-prashant-kishor-national-chief-spokesperson-claim-is-false-ntc-1949549-2024-05-23)