देश के कई नेता (Indian Leaders) अलग-अलग पार्टियों में अलग-अलग विचारधारा का बचाव करते हुए भी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। कोई किसी का जीजा है, तो कोई किसी का समधी। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही नेताओं के बारे में जो एक दूसरे के संबंधी हैं:

कांग्रेस नेता से हुई है रवि शंकर प्रसाद की बहन की शादी

पटना साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। रवि शंकर प्रसाद की बहन अनुराधा प्रसाद की शादी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) से हुई है। शुक्ला फिलहाल राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

अनुराधा प्रसाद (Anuradha Prasad) मीडिया जगत की बड़ हस्ती हैं। वह टीवी न्यूज चैनल ‘न्यूज़ 24’ की एडिटर इन चीफ और BAG फिल्म्स कंपनी की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। राजीव शुक्ला भी राजनेता बनने से पहले एक सफल पत्रकार थे। राजीव शुक्ला और अनुराधा प्रसाद की शादी 27 जून, 1988 को हुई थी।

सिंधिया घराने के संबंधी हैं रघुराज प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया के पिता कुंडा के भदरी रियासत के पूर्व महाराजा हैं। रघुराज प्रताप सिंह मध्य प्रदेश और राजस्थान की राजनीति में सक्रिय सिंधिया परिवार (Scindia Family) के संबंधी हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) के बेटे दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) की शादी रघुराज प्रताप सिंह के मामा की बेटी निहारिका सिंह जूदेव से हुई है। दुष्यंत और निहारिका की शादी साल 2000 में हुई थी। इस रिश्ते की वजह से दुष्यंत राजा भैया के बहनोई हुए। बता दें कि दुष्यंत सिंह भाजपा से सांसद हैं। उन्होंने राजस्थान के झालावाड़-बारां से चुनाव जीता था।

सचिन पायलट के ससुर हैं फारूक अब्दुल्ला

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के चर्चित नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के दामाद हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजेश पायलट के बेटे सचिन की शादी फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा से हुई है। सचिन और सारा की लव मैरिज हुई थी। दोनों को लंदन में प्यार हुआ था। पहले दोनों के परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। वजह थी सचिन का हिंदू और सारा का मुसलमान होना। हालांकि बाद में दोनों परिवारों को राजी होने पड़ा।

BJP नेत्री के जीजा हैं केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान

भाजपा नेत्री शाजिया इल्मी (Shazia ilmi) केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान (Arif Mohammad Khan) की रिश्तेदार हैं। कांग्रेस, जनता पार्टी, बसपा और भाजपा में रहे आरिफ़ मोहम्मद ख़ान की शादी शाजिया इल्मी की बड़ी बहन रेशमा से हुई है। रेश्मा एक वकील और सोशल एक्टिविस्ट हैं। शाजिया ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि उनके पिता की मौत के बाद आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ही उनके गार्जियन रहे।

माधवराव सिंधिया और कर्ण सिंह रहे हैं समधी

कश्मीर के आखिरी राजा हरि सिंह के बेटे कर्ण सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य की शादी माधवराव सिंधिया की बेटी बेटी चित्रांगदा सिंह से की थी। कर्ण सिंह और विक्रमादित्य दोनों ही कांग्रेस में हैं। माधवराव सिंधिया भी कांग्रेस के बड़े नेता थे। चित्रांगदा ज्योतिरादित्य सिंधिया की इकलौती बहन हैं।