अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो Annabelle का नाम आपने जरूर सुना होगा। The Conjuring Universe में इस डॉल ने डर का खूब आतंक फैलाया। लेकिन सवाल ये है कि क्या एनाबेल सच में भूतिया गुड़िया है या बस फिल्मों ने इसे मशहूर कर दिया?
एनाबेल डॉल एक फेमस मगर भूतिया गुड़िया है जो रैगेडी ऐन (Raggedy Ann) है। रैगेडी ऐन अमेरिकी लेखक जॉनी ग्रुएल द्वारा बनाया गया एक कैरेक्टर है जो छोटे बच्चों के लिए लिखी गई पिक्चर बुक की एक सीरीज में दिखाई दी थी। ये एक कपड़े की गुड़िया है जिसके बाल लाल धागे से बने हैं और नाक तिकोनी है।
क्या है एनाबेल डॉल का इतिहास?
साल 1970 में एक नर्सिंग स्टू़डेंट को यह रैगेडी ऐन डॉल कहीं से गिफ्ट मिली थी। शुरू में, यह डॉल साधारण सी दिखती थी, लेकिन फिर वह अजीब तरह से व्यवहार करने लगी। भूत-प्रेतों से बात करने का दावा करने वाले एक शख्स ने इस गुड़िया को लेकर कहा कि यह एक मृत लड़की की आत्मा से पजेस्ड है और उस लड़की का नाम एनाबेल बताया गया। जिस नर्सिंग छात्रा को ये डॉल मिली उसने बताया कि ये गुड़िया उसकी जिंदगी में कई भयानक और डरावनी घटनाओं की वजह बनी।
एनाबेल डॉल ने नर्स के साथ क्या किया?
कहा जाता था कि इस गुड़िया ने नर्स और उसकी फ्रेंड को खूब डराया। उनके साथ कई अजीब घटनाएं होने लगीं। उन्होंने बताया कि डॉल कभी-कभी एक स्थान से दूसरे स्थान पर खुद-ब-खुद चली जाती थी, और शुरू में दोनों सहेलियां इसे सिर्फ एक “इत्तेफाक” समझ रही थीं। इतना ही नहीं नर्स और उसकी सहेली को डॉल के पास छोटे-छोटे पेपर नोट्स मिलते थे, जिन पर “हेल्प मी” (Help me) और “एनाबेल” जैसे शब्द लिखे होते थे। यह बातें डरावनी और अजीब थीं, डॉल से ऐसे नोट्स मिलने पर उन्हें यकीन हो गया कि ये गुड़िया पजेस्ड है।
नर्स और उसकी सहेली ने बताया कि डॉल पास होती तो उन्हें शरीर में कई अनदेखे घाव और रूखापन महसूस होता था। लगता था कि शक्ति उनके आस पास है। कभी डरावनी आवाजें आती तो कभी कमरे में अचानक ठंडी हवा का झोंका आ जाता। ये सब उनके लिए काफी डरावना अनुभव था।
जब एनाबेल ने किया हमला
नर्स और उसकी फ्रेंड ने दावा किया कि एक बार जब वे डॉल को कमरे में छोड़कर बाहर जा रही थीं, तो डॉल खुद-ब-खुद कमरे में किसी वस्तु को गिरा देती थी, या किसी परछाई के रूप में बदल जाती थी। वहीं एक बार तो डॉल ने अचानक नर्स की दोस्त पर हमला कर दिया था, जिससे उसका शरीर नीला पड़ गया और उसे चोटें आईं।
म्यूजियम में एनाबेल
जब इन घटनाओं ने और अधिक भयावह रूप धारण किया, तो नर्स और उसकी सहेली ने एड और लोरेन वॉरेन से संपर्क किया, जो मशहूर पैरानॉर्मल शोधकर्ता थे। वॉरेन ने अपनी जांच के बाद डॉल को दुष्ट आत्मा से प्रभावित और पजेस्ड माना और इसे अपने ओकुल्ट म्यूज़ियम में एक कांच के बॉक्स में सुरक्षित रखा।
जब म्यूज़ियम बंद हुआ, तो एनाबेल डॉल को वॉरेन फैमिली के संग्रहालय से यादगार वस्तुओं के तौर पर एक अलग सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था। यह न्यू इंग्लैंड में किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर रखी गई है मगर इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं है।
असलियत है या सिर्फ साजिश है एनाबेल?
जहां एक तरफ एनाबेल को लेकर दावे इतने मजबूत हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस पूरे मामले को एक Hollywood publicity stunt मानते हैं।
हॉरर मूवीज में एनाबेल
इस डॉल को साल 2014 की फिल्म “एनाबेल” में दिखाया गया था बाद में इसी किरदार पर आधारित फिल्मों की एक सीरीज़ बनी, जिसमें “एनाबेल: क्रिएशन” (2017), “एनाबेल कम्स होम” (2019) और अन्य फिल्में शामिल हैं।
