लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो में भीड़ पगड़ी पहने एक शख्स को पीटती नजर आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये पंजाब के सीएम भगवंत मान हैं जिन्हें जनता पीट रही है।
जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्स भगवंत मान नहीं हैं, वायरल दावा झूठा है।
क्या है दावा?
X यूजर @AyodhyaPrasadN3 ने वायरल वीडियो को अपने प्रोफाइल पर शेयर किया।
अन्य यूजर्स भी वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने अपनी जांच वीडियो के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर शुरू की। कीफ़्रेम पर एक खोज से हमें 13 अप्रैल को जेके रोज़ाना न्यूज़ की एक फेसबुक पोस्ट मिली।
कैप्शन में कहा गया कि यह वीडियो युवा जाट सभा की एक रैली का है। इसके कैप्शन में ‘अमनदीप सिंह बोपाराय’ पेज का भी जिक्र है।
इसके बाद हमने अमनदीप सिंह बोपाराय का फेसबुक पेज चेक किया।
हमें एक वीडियो मिला जिसमें अमनदीप सिंह बोपाराय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात की और 13 अप्रैल के हमले की जांच की मांग की।
हमें एक वीडियो भी मिला जहां उन्होंने हमले के बारे में बात की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 50 से ज्यादा लोगों ने उन पर हमला किया।
फिर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और चैनल 1 पर एक वीडियो मिला, जिसमें बताया गया कि युवा जाट सभा रैली में क्या हुआ था।
अमनदीप सिंह बोपाराय ने एक ट्वीट में यह भी कहा था कि उन्हें मार्च महीने में ही धमकी दी गई थी कि उन पर हमला किया जाएगा।
निष्कर्ष: जम्मू में युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमले के पुराने वीडियो को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भीड़ के हमले के हालिया वीडियो के रूप में गलत तरीके से साझा किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।
