तानाशाह हिटलर (Adolf Hitler) की मशहूर पेंसिल नीलाम होने जा रही है। हिटलर ने जब ‘ऑपरेशन बारबारोसा’ (Operation Barbarossa) लॉन्च किया और सोवियत यूनियन पर हमले की तैयारी की, उससे ठीक पहले 20 अप्रैल 1941 को उसके 52वें जन्मदिन पर उसकी पार्टनर इवा ब्रॉन (Eva Braun) यह पेंसिल गिफ्ट की थी। इस पेंसिल पर एक तरह हिटलर और दूसरी तरफ ब्रॉन का नाम खुदा है।

बेलफास्ट में 6 जून को ब्लूमफील्ड ऑक्शन्स नाम की कंपनी इस पेंसिल को नीलाम करने जा रही है। नीलामी के जरिए 80000 पाउंड इकट्ठा होने की संभावना है। नीलामी में पेसिंल के अलावा हिटलर द्वारा इस्तेमाल की गई कटलरी, उसके दस्तखत वाले फोटोग्राफ जैसी चीजें भी शामिल हैं।

पेंसिल में क्या है खास?

8.5 सेंटीमीटर लंबी यह पेंसिल सफेद धातु की बनी हुई है। अभी जिस शख्स के पास है उसने साल 2002 में एक नीलामी में इसे खरीदा था। ब्लूमफील्ड ऑक्शन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्ल बेनेट ने ‘द इंडिपेंडेंट’ से बातचीत में बताया कि इस पेंसिल के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है। इससे हिटलर के जीवन का एक और पहलू सामने आता है, जो उन्होंने जनता की नजरों से बचा कर रखा था। और वह है इवा ब्रॉन (Eva Braun) से रिलेशनशिप। जर्मन जनता की नजरों में हिटलर की एक कट्टर राष्ट्रवादी की इमेज थी, जबकि पर्सनल जिंदगी एकदम अलग थी।

कहां मिले थे हिटलर और इवा ब्रॉन?

इवा ब्रॉन जर्मन फोटोग्राफर थीं और साल 1929 में उनकी पहली बार म्यूनिख में हिटलर से मुलाकात हुई थी। इवा उस वक्त 17 साल की थीं और हिटलर के पर्सनल फोटोग्राफर हेनरिक हॉफमैन की असिस्टेंट हुआ करती थीं। धीरे-धीरे इवा और हिटलर में नजदीकी बढ़ी। हिटलर उस वक्त इवा से 23 साल बड़ा था। 1935 आते-आते दोनों में इतने करीब आ गए कि जर्मन तानाशाह ने इवा को एक अलग अपार्टमेंट दे दिया।

Hitler, Adolf Hitler
इवा ब्रॉन ने हिटलर को यही पेंसिल गिफ्ट की थी, जो अब नीलाम होने जा रही है।

बढ़ती गई दोनों की नजदीकी

इतनी नजदीकी के बावजूद हिटलर और इवा कभी सार्वजनिक तौर पर साथ नजर नहीं आए। दोनों की इकलौती तस्वीर 1936 के विंटर ओलंपिक्स के दौरान की है, जो एक अखबार में छपी थी। उस वक्त तक इवा, हिटलर के साथ उनके घर में ही रहने लगी थीं। इनसाइड द थर्ड रीख (Inside the Third Reich) में आर्किटेक्ट अल्बर्ट स्पीयर लिखते हैं कि बरगॉफ में हिटलर के कमरे के ठीक बगल में इवा का कमरा हुआ करता था। यहां तक कि बर्लिन के बंकर में भी इवा को अलग कमरा दिया गया था।

दो बार किया सुसाइड का प्रयास

हिटलर से मुलाकात के बाद शुरुआती सालों में इवा ने दो बार सुसाइड की कोशिश भी की थी, ताकि हिटलर का और अटेंशन हासिल कर सके। साल 1932 में सीने में गोली मार ली थी, जबकि 1935 में दवाइयों का ओवरडोज ले लियाा था। जर्मन इतिहासकार हाइट गॉर्टमेकर अपनी किताब Eva Braun: Life with Hitler में लिखते हैं लड़ाई के बाद तक जर्मनी के ज्यादातर लोग दोनों के रिलेशनशिप के बारे में जानते ही नहीं थे।

तानाशाह ने बना लिया था प्राइवेट सेक्रेटरी

इवा ब्रॉन (Eva Braun) नाजी पार्टी की मेंबर नहीं थीं। इसके बावजूद हिटलर ने अपना प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया था, ताकि लोगों को दोनों के रिश्ते पर कोई शक ना हो। माना जाता है कि अप्रैल 1945 में सुसाइड से ठीक हिटलर और इवा ने शादी भी कर ली थी। दोनों की शादी बंकर में हुई थी। नाजी पार्टी के नेता पॉल जोसेफ गोएबल्स (Paul Joseph Goebbels) और मार्टिन बोरमैन गवाह बने थे।

साथ हुए थे दुनिया से रुखसत

बाद में जब जर्मनी की हार साफ नजर आने लगी तब इसी बंकर में पहले इवा ने सायनाइड खाकर जान दे दी। जबकि चंद मिनट बाद हिटलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।