भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के नए मेयर बन गए हैं। बेहद दिलचस्प बात यह है कि ममदानी के चुनाव प्रचार के दौरान बॉलीवुड की फिल्मों के डॉयलॉग्स और क्लिप्स का भी खूब इस्तेमाल हुआ। चुनाव अभियान में उनके पोस्टर बनाने वाले डिजाइनर अनीश भूपति ने The Hollywood Reporter को बताया कि जोहरान ने बॉलीवुड पोस्टर्स को इंस्पिरेशन बताया था।

अनीश भूपति ने कहा कि इस चुनाव अभियान में पोस्टर की टाइपोग्राफी काफी अच्छी थी और इसमें पीले और लाल रंग का काफी इस्तेमाल हुआ।

भूपति ने कहा कि हमें चुनाव प्रचार में अलग दिखने से कोई हिचक नहीं थी और हम लोग साउथ एशिया की आइडेंटिटी को सामने लाना चाहते थे।

कौन हैं जोहरान ममदानी? बने न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर, भारत से है कनेक्शन

मीरा नायर के बेटे हैं ममदानी

ममदानी फिल्म निर्देशक मीरा नायर के बेटे हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर का पहला मुस्लिम और सबसे युवा मेयर बनने का इतिहास रचा है। मीरा नायर Monsoon Wedding और The Namesake जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए मशहूर हैं।

ममदानी के चुनाव प्रचार के पोस्टर डिजाइन में बोल्ड लैटर, शैडो इफैक्ट्स, रॉयल ब्लू, क्रैनबेरी रेड और मैरीगोल्ड येलो के रंग का इस्तेमाल किया गया था। भूपति ने कहा कि यह अमेरिका की राजनीति के सबसे आकर्षक विजुअल में से एक बन गया। इसके केंद्र में बोल्ड लेटर में ‘ZOHRAN’ लिखा था और यह क्लासिक हिंदी सिनेमा के पोस्टर आर्ट जैसा था।

धूम का टाइटल ट्रैक बजाया

मंगलवार को जब ममदानी की जीत का ऐलान हुआ तो उनके समर्थकों ने 2004 की बॉलीवुड फिल्म धूम के टाइटल ट्रैक को बजाया। ममदानी ने अपने प्रशंसकों को हाथ हिलाया और इस दौरान उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थीं। इससे पहले जून में जब ममदानी ने न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को प्राइमरी में हराया था तब उन्होंने प्रवासी और वर्किंग क्लास मतदाताओं तक पहुंचने के लिए बॉलीवुड की कहानियों का सहारा लिया था।

कौन हैं Zohran Mamdani की पत्नी, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

उस दौरान एक कैंपेन के वीडियो में उन्होंने 1975 में बनी फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन के मशहूर डायलॉग को सामने रखा था- ” आज मेरे पास बिल्डिंग हैं, प्रॉपर्टी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, गाड़ी है। तुम्हारे पास क्या है?” इसके जवाब में ममदानी खुद ही शाहरूख खान के अंदाज में हाथ फैलाकर मुस्कराते हुए कहते हैं – “आप”।

इसके अलावा चुनाव अभियान की कुछ और क्लिप्स में बॉलीवुड फिल्म- ओम शांति ओम और कर्ज के मशहूर डायलॉग्स को नए तरीके से इस्तेमाल किया गया था।

जानिए कितनी है जोहरान ममदानी की नेटवर्थ