न्यूयार्क के बहुचर्चित मेयर जोहरान ममदानी की टीम की अहम सदस्य कैथरीन अलमोंटे दा कोस्टा ने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। कैथरीन को बुधवार को ही जोहरान ममदानी की नियुक्ति निदेशक पद पर चुना गया था।

उनके इस्तीफे देने का कारण उनके कुछ पुराने पोस्ट हैं, जो उनके नियुक्ति निदेशक बनने के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुए थे। उनके पोस्टों से ऑनलाइन यहूदी-विरोधी टिप्पणियों की एक श्रृंखला सामने आई है जिसमें उन्होंने यहूदी समुदाय को “पैसे का भूखा” और “सूअर” आदि कहा है।

एडीएल ने ममदानी टीम से किए थे सवाल

उनके यह पुराने पोस्ट सामने आने के बाद न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी की मानहानि विरोधी लीग (एडीएल) ने गुरुवार को नवनिर्वाचित महापौर ममदानी की टीम से यह जानकारी मांगी कि क्या उनके सदस्यों को कैथरीन अल्मोंटे दा कोस्टा की एक्स पर की गई यहूदी विरोधी पोस्ट के बारे में जानकारी थी। इसके बाद कैथरीन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

2011-12 में किए थे ट्वीट

एडीएल ने एक्स पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि दा कोस्टा ने 2011 और 2012 के कई घृणित रूढ़िवादिता से भरे कई पोस्ट किए। जनवरी 2011 की एक पोस्ट में दा कोस्टा ने यहूदी समाज को को ‘पैसों के भूखे यहूदी कहा।

उसी साल जून में कोस्टा ने लिखा,” वाह! आज मुझे ऊपर वाले ऑफिस में प्रमोशन मिल गया! इन अमीर यहूदी लोगों के साथ काम करने का मौका मिला।”

जून 2012 में कोस्टा ने लिखा,”फार रॉकवे ट्रेन यहूदी ट्रेन है।”

यह पोस्ट गुरुवार दोपहर तक उनके अकाउंट पर मौजूद थे, इसके बाद दा कोस्टा ने उन्हें डिलीट कर दिए।

एडीएल ने एक्स पर लिखा पोस्ट

अकाउंट से डिलीट होने से पहले एडीएल ने पूछा कि क्या ममदानी की टीम को इसके बारे में पता था, क्या उन्हें इसके लिए माफ कर दिया गया और भविष्य में वे इस प्रकार के मैसेज पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे।

एडीएल ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “उनके सोशल मीडिया अकाउंट में एक दशक से भी ज्यादा पुराने पोस्ट हैं, जो उनकी यहूदी-विरोधी मानसिकता दिखाते हैं। इनके पोस्ट यहूदी समाज को नीचा दिखाते हैं। आगे लिखा,‘पैसे के भूखे यहूदियों’ ट्वीट करने अस्वीकार्य है।”