कनाडा में व्लॉगर मेगन स्क्रैपर खूबसूरत शैनन झरने के पास खड़ी थीं। अचानक उनका पैर फिसल गया, जिसके बाद वहां से गिरकर उनकी मौत हो गई। साथी रायकर गैंबल और एलेक्से ल्याक उन्हें बचाने के लिए ऊपर से पानी में कूदे, मगर तेज लहरों के आगे वे भी पस्त हुए और डूब गए। तीन जुलाई की इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया, “स्कैपर, गैंबल और ल्याक झरने के सबसे ऊपर तैराकी कर रहे थे। स्क्रैपर उसी दौरान खतरनाक स्टंट करने के दौरान 100 फुट की ऊंचाई से गिरी थीं।”
तीनों यूटूबर्स ‘हाई ऑन लाइफ’ के बैनर से जुड़े थे। वे दुनिया भर में घूमकर अनोखी लोकेशंस पर जाते थे। खतरनाक स्टंट्स करते थे और सोशल मीडिया पर उनके फोटो-वीडियो पोस्ट करते थे। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हाई ऑन लाइफ को भारी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। दुर्घटना से ठीक पहले वे तीनों वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे या नहीं, यह जांच में अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
शनिवार को इसी ग्रुप के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें सात युवक हाई ऑन लाइफ की टी-शर्ट पहने हुए थे। वे ग्रुप से जुड़े तीनों व्लॉगरों को नम आंखों से याद कर रहे थे। गैंबल, ल्याक, जस्टिस प्राइस ब्राउन और उनके एक और साथी पर पिछले साल अमेरिकी सरकार ने देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। कारण- तीनों व्लॉगर पश्चिमी अमेरिकी के कुछ पार्कों में भयंकर गर्मी में चलने का दोषी पाने के दोषी पाए गए थे।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब खतरनाक स्टंट के दौरान किसी यूटूबर की जान गई हो। वू यॉन्गनिंग की बीते साल एक स्टंट करते वक्त ऊंची इमारत से गिरकर मौत हो गई थी। वहीं, 26 वर्षीय पेद्रो रुइज को उनकी बेटी के सामने प्रेमिका ने गोली मार दी थी। यह घटना स्टंट करते वक्त हुई थी। पेद्रो ने तब अपनी छाती पर बचाव के रूप में एक किताब रखी हुई थी।

