यमन के बंदरगाह शहर मुकाल्ला में रविवार (15 मई) को हुए एक आत्मघाती हमले और एक अन्य विस्फोट में 47 लोग मारे गए। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। यहां अलकायदा के एक वर्ष के शासन का अंत पिछले सप्ताह ही हुआ था। यह हमला इस सप्ताह का ऐसा दूसरा हमला है, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है।

एक अधिकारी ने बताया कि शहर के दक्षिणपश्चिम इलाके में हमलावर ने एक पुलिस भर्ती केंद्र में 41 लोगों की जान ले ली।
एक चिकित्सीय सूत्र ने कहा कि फुवाह जिले में हमले में 60 से अधिक लोग घायल हो गए। इस बीच एक अन्य विस्फोट में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।