यमन के दक्षिणपूर्व शहर मुकल्ला में सोमवार (27 जून) को सैनिकों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी। यह क्षेत्र कभी अलकायदा के वर्चस्व वाला इलाका था। हद्रमावत के स्वास्थ्य प्रमुख रियाल अल जलीली ने बताया कि इस प्रांत की राजधानी मुकल्ला में इन बम हमलों में 25 अन्य घायल भी हो गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने पहले मरने वालों की संख्या 19 बतायी थी।