यमन ने इजरायल पर बीती रात कई नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। इस हमले को लेकर यमन विद्रोही हूतियों ने दावा किया है कि सभी मिसाइलें अपने निशाने पर पहुंची हैं। जबकि इस हमले को लेकर इजरायल का कहना है कि उसने सारे मिसाइलों को हवा में ही बर्बाद कर दिया है। जानकारी के अनुसार हवा में मिसाइल की सूचना मिलते ही पूरे मध्य इजरायल में हड़कंप मच गया। बहुत से लोग अपनी जान बचाने के लिए छिपने और भागने लगे।
हूतियों के मिसाइल अटैक को लेकर इजरायल की माने तो उसने एरो डिफेंस सिस्टम ने इस हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया है। नष्ट मिसाइल के जलते हुए छोटे-छोटे टुकड़े जब इजरायल में गिरने लगे जिसके लिए सायरन बजा दिया गया था ताकि किसी भी व्यक्ति को इसका नुकसान न हो।
वहीं इस हमले को लेकर हूतियों का कहना है कि उन्होंने मिसाइल अपने निशाने पर दागे जो सही जगह पर गिरे हैं। हालांकि हूतियों द्वारा दागी गई जुल्फिकार मिसाइल कहां गई, इसकी कोई भी जानकारी यमन ने नहीं दी।
यमन ने दागे 200 से ज्यादा मिसाइलें
हूतियों द्वारा अब तक इजरायल पर किए गए हमलों की बात करें तो कुल 220 से ज्यादा बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइल और ड्रोन्स दागे हैं। हूतियों द्वारा ज्यादातर हमले दक्षिण इजरायल में हुआ है। बीती रात हुए हमले को लेकर इजरायल ने बताया कि हूतियों ने 3 मिसाइल दागी थी जिसमें से दो को हवा में ही बर्बाद किया गया जबकि तीसरी खुले स्थान पर गिरी। जिस पर से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अंतरिक्ष से ही मतदान करेंगी सुनीता विलियम्स, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बनाएंगी इतिहास
यमन द्वारा इजरायल पर दागी गई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल कुछ दिन पहले ही तेल अवीव पर हमला किया गया था। यह मिसाइल ने महज 11 मिनट में ही दो हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय करते हुए निशाने पर पहुंची थी। इस मिसाइल की गति 19756 किमी /घंटा बताया जाता है। हालांकि फिर इस मिसाइल को इजरायल के एरो एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से वायुमंडल में ही नष्ट कर दिया।
इस मिसाइल की खूबियों की बात करें तो ये टारगेट पर पहुंचने से पहले ही इसकी दिशा बदली जा सकती है। यानी हवा में भी इसपर पूरा कंट्रोल बना रहता है।