यजीदी गायिका जेट शिंगली ने इराक और सीरिया के बड़े भूभाग पर काबिज इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों से लोहा लेने के लिए महिलाओं की एक ब्रिगेड बनाई है।

आईएस अपने कब्जे वाले इलाकों में अल्पसंख्यक यजीदी समुदाय के लोगों का अकल्पनीय उत्पीड़न करता रहा है, जिसमें हत्या से लेकर यजीदी महिलाओं को यौन गुलाम बनाना और बेचना तक शामिल है।

जेट ने इस ब्रिगेड को ‘सन गर्ल्स’ नाम दिया है, जो इराक के युद्धक्षेत्र में आईएस पर धावा बोलेगा। जेट व उनकी ब्रिगेड की सदस्यों को पता है कि दुश्मन कितना ताकतवर और बर्बर है। उन्हें इसका भी अंदाजा है कि दुश्मन के हाथों पड़ने पर वे या तो मार दी जाएंगी या उन्हें यौन गुलाम बना दिया जाएगा।

इसके बावजूद वे आईएस को हराने का सपना देखती हैं। उनकी ब्रिगेड की 17 वर्षीय एक लड़की ने कहा, वे मुझे मार भी डालें तब भी मैं कहूंगी कि मैं एक यजीदी हूं। 30 वर्षीय जेट उत्तरी इराक में यजीदी लोक संगीत की गायिका के रूप में मशहूर हैं।

उन्होंने कुर्दिश राष्ट्रपति की इजाजत से 2 जुलाई को अपनी ब्रिगेड गठित की। अभी तक इस ब्रिगेड में 17 से लेकर 30 साल तक की 123 महिलाएं भर्ती हो चुकी हैं।

ब्रिगेड में भर्ती होने की न्यूनतम उम्र 17 साल है। दोहुक शहर के बाहर स्थित शरया शरणार्थी शिविर में जेट ने कहा, हमें कुर्दिश लड़ाके एके47 चलाना सिखा रहे हैं। हमने बुनियादी प्रशिक्षण ले रखा है। हमें और ज्यादा प्रशिक्षण की जरूरत है।… लेकिन हम आईएस से मुकाबले के लिए तैयार हैं।